ख़बर का असर

Home » मध्य प्रदेश » मंदसौर होटल में फर्जी पहचान का खुलासा, दो आधार कार्ड के साथ युवक गिरफ्तार, यूपीआई ट्रांजैक्शन से खुली पोल

मंदसौर होटल में फर्जी पहचान का खुलासा, दो आधार कार्ड के साथ युवक गिरफ्तार, यूपीआई ट्रांजैक्शन से खुली पोल

मंदसौर के एक होटल में अशरफ खान ने चेतन प्रकाश नाम से फर्जी पहचान का इस्तेमाल कर रूम बुक किया। होटल संचालक की सतर्कता से पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया। जांच में पता चला कि युवक दो आधार कार्ड और अलग-अलग पहचान इस्तेमाल कर रहा था। आरोपी परीक्षा देने के लिए शहर आया था और युवती के साथ होटल में ठहरा था।
मंदसौर में फर्जी पहचान: अशरफ खान गिरफ्तार

Fake Identity: मंदसौर में मौजूद बस स्टैंड के नज़दीक एक होटल में जैसलमेर राजस्थान से आए एक युवक ने फर्जी पहचान के साथ रूम बुक करके रह रहा था। इस युवक का असली नाम अशरफ खान बताया जा रहा है, लेकिन होटल में वह चेतन प्रकाश के नाम से रह रहा था। बता दें होटल में चेक-इन करते समय उसने अपना आधार कार्ड दिखाया था लेकिन उस पर भी चेतन प्रकाश नाम ही लिखा हुआ था। जिस वजह से होटल कर्मचारियों को उस पर शक नहीं हुआ।

Fake Identity: मंदसौर में फर्जी पहचान: अशरफ खान गिरफ्तार
मंदसौर में फर्जी पहचान: अशरफ खान गिरफ्तार

यूपीआई ट्रांजैक्शन ने खोला राज

लेकिन युवक पर शक तब हुआ जब होटल संचालक अशोक मारू द्वारा जब भुगतान के लिए उपयोग किए गए यूपीआई ट्रांजैक्शन को चेक किया। कमरे में युवक एक युवती के साथ ठहरा हुआ था। युवक ने 600 रूपये का भुगतान किया था, जो अशरफ खान नमक खाते से किया गया था। रात के समय जब वह होटल लौटे तब होटल के संचालक ने उससे इस बारे में पूछताछ की। इसी जांच में युवक के पास से एक और आधार कार्ड प्राप्त हुआ। जिससे उसकी फर्जी पहचान का शक सही हुआ और होटल संचालक ने पुलिस को इसकी जानकारी दी।

Fake Identity: युवक और युवती की पहचान की जांच

जिसके बाद पुलिस ने पूछताछ कर अशरफ को गिरफ्तार किया। दरअसल, युवक होटल में हिंदू लड़की के साथ ठहरा हुआ था। जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी के पास अलग-अलग नामों और पते वाली दो आधार कार्ड मौजूद थे। जानकारी के अनुसार युवक मंदसौर श्रीजी कॉलेज में आयोजित लैब टेक्नीशियन की परीक्षा देने के लिए आया हुआ था। जिस वजह से वह होटल राज में रूम रहकर रुका हुआ था। वह दिन में युवती के साथ परीक्षा देने के लिए गया था। लड़की भी राजस्थान के नागौर जिले की निवासी बताई जा रही है और दोनों जोधपुर में स्थित एक अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ के तौर पर कार्य करते हैं।

Fake Identity: मंदसौर में फर्जी पहचान: अशरफ खान गिरफ्तार
मंदसौर में फर्जी पहचान: अशरफ खान गिरफ्तार

पुलिस कार्रवाई और कानूनी मामला

सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और युवक व युवती को थाने ले जाकर पूछताछ की। पुलिस ने आरोपी अशरफ के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 318(4) सहित अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि दोनों के परिजनों को भी मामले की जानकारी दे दी गई है और जांच जारी है। शुरुआती पूछताछ में सामने आया कि युवक को आशंका थी कि अगर वह अपने मुस्लिम नाम से हिंदू युवती के साथ होटल में ठहरेगा तो उसे परेशानी हो सकती है, इसी कारण उसने हिंदू नाम वाले फर्जी आधार कार्ड का इस्तेमाल किया, लेकिन होटल संचालक की सतर्कता के चलते उसकी चालाकी पकड़ में आ गई।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल