Home » मनोरंजन » Fake News: ‘मरे उनके दुश्मन…’ धर्मेंद्र के निधन की खबरों पर बोले करीबी दोस्त शत्रुघ्न सिन्हा

Fake News: ‘मरे उनके दुश्मन…’ धर्मेंद्र के निधन की खबरों पर बोले करीबी दोस्त शत्रुघ्न सिन्हा

Fake News

Fake News: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की निधन को लेकर आज सुबह से ही सोशल मीडिया पर चर्चाओं का बाजार गर्म है। फिलहाल, वे मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती है जहां उनकी हालत नाजुक नहीं हुई है। इस बीच कुछ रिपोर्ट्स में धर्मेंद्र के निधन की खबरें आग की तरह फैल गई। जिसके बाद उनके फैंस का दिल टूट गया। लेकिन इस दौरान ईशा देओल ने इस खबर का खंडन कर जानकारी दी कि धर्मेंद्र की तबीयत स्थिर है, जबकि हेमा मालिनी ने निधन की खबरों पर दुख जताया और कहा है कि ऐसी खबरें अपमानजनक और गैर जिम्मेदाराना हैं। वहीं अब धर्मेंद्र के करीबी दोस्त और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि भरोसेमंद पोर्टल्स पर खबरें देखकर उन्हें भी लगा कि निधन की खबर सच है। लेकिन फिर उन्हें सच्चाई पता चली।

जल्द ही वो घर पर होंगे

शत्रुघ्न सिन्हा मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं सुबह उठा और मुझे इन रिपोर्ट्स के बारे में पता चला, लगा कि ये सच होगा क्योंकि ये भरोसेमंद पोर्टल्स और पब्लिकेशन्स के जरिए कहा जा रहा था। मैं हैरान भी था और मुझे राहत भी मिली कि रिपोर्ट्स गलत थीं। हर किसी के चहीते धरम जी ठीक हैं और जल्द ही वो घर पर होंगे। मरे उनके दुश्मन। जो लोग भी इस तरह की झूठी खबर फैला रहे हैं वो आखिर हैं कौन? उन्होंने कहा, धरम जी के पास कोई टीम नहीं है। तो किस टीम ने उनके निधन की खबर की पुष्टि की है? ये सब बिल्कुल सही नहीं है।

आगे शत्रुघ्न ने कहा कि मैं धर्मेंद्र और हेमा (मालिनी) को बहुत पसंद करता हूं। हम तीनों ने हमारी सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक साथ में की थी। वो थी गुलाल गुहा की ‘दोस्त’। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें जितना मिलना चाहिए हम उतना मिल नहीं पाते हैं। पर जब भी हम मिलते हैं तो उस शाम हम खूब बातें करते हैं, खाते हैं और संगीत सुनते हैं।

Fake News: हेमा मालिनी भी भड़की 

हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर धर्मेंद्र के निधन की खबरों पर गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने X पर लिखा है कि जो हो रहा है वो माफी के लायक नहीं है! जिम्मेदार चैनल ऐसे व्यक्ति के बारे में झूठी खबर कैसे फैला सकते हैं जिसका इलाज चल रहा है और वह ठीक हो रहा है? यह बेहद अपमानजनक और गैरज़िम्मेदाराना है। कृपया परिवार और उनकी निजता की जरूरत का पूरा सम्मान करें। वहीं यूजर्स ने भी हेमा के पोस्ट पर गैर जिम्मेदाराना हरकत करने वालों को कोर्ट में घसीटने की नसीहत दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, कल्पना कीजिए, उनका पूरा परिवार अस्पताल में वहां उन्हें सपोर्ट कर रहा है और बाहर उनकी निधन की खबरों पर स्पष्टीकरण देना पड़ रहा है। कितनी शर्मनाक बात है ये।

ये भी पढ़े… Dharmendra Death Fake News: धर्मेंद्र के निधन की खबरों पर हेमा मालिनी का फूटा गुस्सा कहा- ‘गैर जिम्मेदाराना ये माफी के लायक नहीं’

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Digital marketing for news publishersHUF Registration Services In India

राशिफल