Farakka Murder Case: 14 दिसंबर रविवार की रात को मुर्शिदाबाद जिले के फरक्का थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। यह घटना केंदुआ ऐश पोंड इलाके में हुई, जहां बदमाशों द्वारा बहादुरपुर पंचायत समिति की सदस्य हासनारा बीबी के देवर पर हमला किया गया।

Farakka Murder Case: रविवार रात आलम शेख पर हुआ हमला
परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान आलम शेख बताई जा रही है जिसकी आयु 46 थी। साथ ही यह व्यक्ति फरक्का के जोरपुकुरिया गांव का निवाशी था और एनटीपीसी में ठेके पर काम करता था। उसका काम एनटीपीसी ताप विद्युत केंद्र से केंदुआ ऐश पोंड तक जाने वाली राख की पाइपलाइन की सप्लाई से जुड़ा हुआ था।
पुलिस ने तुरंत किया घटनास्थल का निरीक्षण
जानकारी के अनुसार आलम शेख रविवार की रात को किसी काम के सिलसिले में ऐश पोंड की तरफ जा रहा था। इसी दौरान पुरानी रंजिश के कारण कुछ लोगों ने उस पर अचानक हमला कर दिया। हमलावरों ने धारदार हथियार से उस पर कई वार किए, जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, जांच जारी
इस पूरी घटना की जानकारी फरक्का फाड़ी और फरक्का थाना की पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद शव को पहले बेनियाग्राम अस्पताल भेजा और बाद में पोस्टमार्टम के लिए जंगीपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
Report By: Pijush
ये भी पढ़े… सीवान में शराब माफियाओं का पीछा बना जानलेवा, सड़क हादसे में BSMP जवान हुआ शहीद







