PATNA NEWS: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से ठीक दो दिन पहले केंद्रीय मंत्री और जदयू नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह मुश्किल में फंस गए। मोकामा में जेल में बंद जदयू उम्मीदवार अनंत सिंह के लिए प्रचार करते हुए ललन सिंह का एक वीडियो वायरल हो गया। इसमें वे कह रहे हैं- “यहां एक-दो नेता हैं, चुनाव के दिन इन्हें घर से निकलने मत दीजिए। घर में बंद कर दीजिए। अगर हाथ-पैर जोड़ें तो साथ ले जाकर वोट डलवा दीजिए और घर बिठा दीजिए।” विपक्ष ने इसे गरीब वोटरों को डराने का मामला बताया। राजद ने वीडियो शेयर कर चुनाव आयोग से शिकायत की। जांच के बाद पटना जिला प्रशासन ने ललन सिंह पर आचार संहिता उल्लंघन और धमकी देने की धाराओं में FIR दर्ज कर ली।
वीडियो वायरल, विपक्ष का हमला
सोमवार को मोकामा में रैली के दौरान ललन सिंह ने यह बयान दिया। वीडियो में वे समर्थकों से कहते हैं कि कुछ विरोधी नेताओं को वोटिंग वाले दिन बाहर न आने दें। राजद ने एक्स पर पोस्ट किया- “केंद्रीय मंत्री ललन सिंह गरीबों को वोट डालने से रोक रहे हैं। घर में कैद करो, कहां है मरा हुआ आयोग?” कांग्रेस ने भी इसे लोकतंत्र पर हमला बताया। चुनाव आयोग ने तुरंत नोटिस भेजकर 24 घंटे में जवाब मांगा। वीडियो सर्विलांस टीम की जांच में बयान गलत पाया गया। पटना डीएम ने एक्स पर लिखा- “जांच पूरी, ललन सिंह के खिलाफ BNSS और जन प्रतिनिधित्व अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज।”
जदयू ने किया ललन सिंह का बचाव: एडिटेड वीडियो
जदयू ने आरोप खारिज किए। पार्टी प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा- “विपक्ष ने वीडियो एडिट कर ड्रामा किया। ललन जी ने सिर्फ अपने समर्थकों से उत्साह बढ़ाने को कहा। असल में वे विरोधियों की बूथ कैप्चरिंग रोकने की बात कर रहे थे।” जदयू ने कहा कि अनंत सिंह जेल में हैं, इसलिए ललन सिंह प्रचार की कमान संभाल रहे हैं। वे बोले- “हम कानून का सम्मान करते हैं, लेकिन विपक्ष झूठ फैला रहा है।”
तेजस्वी का महिला प्लान: 14 जनवरी को 30 हजार
इसी बीच महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा- “हमारी सरकार बनी तो माई-बहिन मान योजना तुरंत शुरू। हर महिला को महीने में 2500 रुपये मिलेंगे। मकर संक्रांति पर 14 जनवरी को एक साल का पूरा 30 हजार रुपये एक साथ खाते में डालेंगे।” तेजस्वी ने जीविका दीदियों को स्थायी नौकरी, 2000 रुपये मानदेय और 5 लाख बीमा का वादा किया। सरकारी कर्मचारियों की पोस्टिंग घर से 70 किमी के दायरे में करने और पुरानी पेंशन बहाल करने का ऐलान भी किया। तेजस्वी बोले- “महिलाएं बदलाव चाहती हैं, NDA ने सिर्फ वादे किए, हम पूरा करेंगे।”
चुनावी माहौल गर्म है। पहले चरण में 71 सीटों पर 6 नवंबर को वोटिंग। ललन सिंह का मामला NDA के लिए झटका माना जा रहा है, जबकि तेजस्वी का ऐलान महिलाओं को लुभा सकता है।
यह भी पढ़ें…khabarindiatv.in/फिल्म-भीम-चिंताराम-ने-अमे







