Firozabad News: ईमानदारी आज भी समाज में ज़िंदा है, इसका जीता-जागता प्रमाण सिरसागंज के पुराने बस स्टैंड मार्केट में देखने को मिला। रूपम ड्राई क्लीनर्स के मालिक धर्मवीर सिंह (निवासी शिकोहाबाद) ने अपने ग्राहक के कपड़ों में मिले लगभग ₹30,000 की मोटी रकम को बिना किसी लालच के वापस लौटाकर मानवता और सत्यनिष्ठा की एक अनूठी मिसाल पेश की है।
कपड़े में मिली ₹30,000 की नकदी
यह घटना उस समय हुई जब सिरसागंज से आए एक ग्राहक ने अपने कोट-पैंट को ड्राई क्लीनिंग के लिए रूपम ड्राई क्लीनर्स पर दिया था। ड्राई क्लीनिंग की प्रक्रिया शुरू करने से पहले जब कपड़ों की जांच की जा रही थी, तो जैकेट की जेब से ₹500 के नोटों की एक गड्डी मिली। यह राशि लगभग ₹30,000 थी। ईमानदारी की भावना दिखाते हुए, दुकानदार धर्मवीर सिंह ने बिना एक पल की देर किए न तो उन पैसों को गिना और न ही अपने पास रखा। उन्होंने तुरंत ग्राहक से फोन पर संपर्क किया और उन्हें दुकान पर वापस बुलाया।
Firozabad News: लोगों के सामने लौटाई पूरी राशि
मौके पर मौजूद सिरसागंज के सभासद अश्वनी यादव और भाजपा अनुसूचित मोर्चा के नगर अध्यक्ष अभिषेक कठेरिया ने इस पूरी घटना को देखा और इसकी जमकर सराहना की। सभासद अश्वनी ने बताया, “मैं दुकान पर खड़ा था, जब पैसे निकले तो ड्राई क्लीनि वाले धर्मवीर ने तुरंत ग्राहक को फोन किया। उन्होंने पूरी रकम, चार-पांच लोगों की मौजूदगी में, ग्राहक को वापस कर दी। आज के दौर में इतनी बड़ी रकम वापस करना सराहनीय काम है। धर्मवीर सिंह ने खुद भी इस बात की पुष्टि करते हुए कहा, “कपड़ों में कुछ पैसे निकले थे, जो लगभग 30 हज़ार थे। मैंने तुरंत ग्राहक को फोन किया, बुलाया, और मौजूद लोगों के सामने उन्हें उनके पैसे वापस कर दिए।” ग्राहक भी अपनी खोई हुई रकम वापस पाकर अत्यंत भावुक और प्रसन्न हुआ। धर्मवीर सिंह के इस काम की पूरे मार्केट में प्रशंसा हो रही है। उनके इस नेक कार्य ने यह साबित कर दिया है कि व्यवसायिक लाभ से ऊपर मानवीय मूल्य और ईमानदारी का स्थान है। इस तरह के कर्म समाज को एक सकारात्मक दिशा देते हैं और दूसरों को भी प्रेरित करते हैं। उन्हें इस ईमानदारी के लिए स्थानीय लोगों द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।
Report By: आदित्य प्रताप सिंह
ये भी पढ़े… Bulandshahar News: शादी में हर्ष फायरिंग के दौरान BJP कार्यकर्ता धर्मेंद्र भाटी की मौत







