Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद के मोदीनगर में शनिवार सुबह उस वक्त चीख-पुकार मच गई, जब दिल्ली पुलिस के एक सिरफिरे एएसआई ने शराब के नशे में धुत होकर अपनी कार को काल बना दिया। निवाड़ी रोड पर तेज रफ्तार कार ने एक-एक कर तीन वाहनों को ऐसी टक्कर मारी कि मौके पर खून ही खून पसर गया। इस हादसे में युवती समेत 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
ई-रिक्शा के परखच्चे उड़े
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो एएसआई सतेंद्र मलिक अपनी कार में किसी साथी के साथ गंगनहर की तरफ से आ रहा था। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि ड्राइवर का उस पर कोई नियंत्रण नहीं रहा। पहले उसने सड़क किनारे खड़े सब्बल और असलम की बाइक को उड़ाया, फिर दूसरी बाइक और आगे चल रहे एक ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गए।
![]()
Ghaziabad News: मामले में एसीपी क्या बोले?
हादसे के बाद कार एक नाले की दीवार से जा टकराई। भागने की कोशिश कर रहे एएसआई को भीड़ ने कार से खींच लिया। आरोपी इतना ज्यादा नशे में था कि उसे अपने आसपास का होश तक नहीं था। गुस्से से भरी भीड़ ने मौके पर ही एएसआई की जमकर ‘खातिरदारी’ कर दी। इस दौरान उसका साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहा। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इनमें सब्बल और असलम की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है, जिन्हें इलाज के लिए मेरठ रेफर किया गया है। पुलिस को आरोपी की कार से शराब की बोतलें और गिलास मिले हैं, जिससे साफ है कि कार के अंदर जाम छलकाए जा रहे थे।
एसीपी मोदीनगर ने बताया कि आरोपी एएसआई सतेंद्र मलिक मुजफ्फरनगर का रहने वाला है और फिलहाल दिल्ली के मॉडल टाउन में तैनात है। उसे हिरासत में ले लिया गया है और मेडिकल रिपोर्ट में नशे की पुष्टि हुई है। पुलिस अब उसके फरार साथी की तलाश कर रही है।
Report BY: विभु मिश्रा
ये भी पढ़े… बसंत पंचमी से पहले सहारनपुर नगर निगम का एक्शन प्लान, चाइनीज मांझे से हादसों पर लगेगी लगाम







