Ghaziabad News: तीन दिन पहले हुई जोरदार बारिश ने एक बार फिर लोनी के हालातों की पोल खोलकर रख दी। इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है जिसमें एक स्कूली छात्रा लोनी की इस दुर्दशा के लिए क्षेत्रीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर को दोषी ठहरा रही है। इस मामले पर विधायक ने चुप्पी तोड़ते हुए इसे उन्हें बदनाम करने का नगरपालिका चेयरमैन रंजीत धामा और उनके पति पूर्व चेयरमैन मनोज धामा का षडयंत्र बताया है।
थोड़ी सी बारिश में सड़कें पानी से भर जाती
बारिश में लोनी में जलभराव के हालात किसी से छुपे नहीं हैं। थोड़ी सी बारिश में ही सड़कें पानी से भर जाती हैं। दिल्ली-सहारनपुर मार्ग के तो हालात सबसे बुरे हैं। दो दिन पहले हुई बारिश में भी नजारा कुछ ऐसा ही दिखा। उसी दौरान एक छात्रा ने इन हालातों के विधायक नंदकिशोर गुर्जर को जिम्मेदार ठहराते हुए खूब खरी खोटी सुनाई। इसका वीडियो भी सोशल प्लेटफॉर्म पर जमकर वायरल हो रहा है।
Ghaziabad News: नंदकिशोर गुर्जर क्या बोले?
अब इस संबंध में विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने छात्रा के इन आरोपों पर कहा है कि छात्रा के आरोप बेबुनियाद हैं। अभी वो बच्ची है उसे जानकारी नहीं है कि जलभराव के लिए कौन दोषी है। उन्होंने कहा कि ये सब उनके विरोधी नगरपालिका चेयरमैन रंजिता धामा और उनके पति पूर्व चेयरमैन मनोज धामा की साजिश है उन्हें बदनाम करने की। उन्होंने कहा वो छात्रा को बताना चाहते हैं कि सड़क पर जलभराव के लिए नगरपालिका जिम्मेदार है विधायक नहीं। उन्होंने कहा कि बड़े दुख की बात है कि उनके विरोधी छोटे मोटे यू-ट्यूबरों के जरिए उन्हें बदनाम करने के लिए बच्चों का सहारा ले रहे हैं।

विधायक गुर्जर ने आरोप लगाया कि सालों साल नगरपालिका नालों की सफाई नहीं कराती है जिससे सभी नाले चौक हो गए है। उन्होंने ये भी आरोप मढ़ा कि नालों की सफाई के नाम पर नगरपालिका चेयरमैन द्वारा अधिकारियों के साथ मिलकर मोटा घपला किया जा रहा है। नालों की सफाई के लिए ज्यादा कर्मचारी दर्शाकर फर्जी तरीके से लाखों रुपए की सैलरी निकाली जा रही है। जबकि नालों की सफाई का हाल जनता के सामने है। लोनी की बदहाल टूटी सड़कों के संबंध में उन्होंने कहा कि दिल्ली-सहारनपुर मार्ग का टेंडर हो चुका है। ठेकेदार बड़े गड्ढों को भरने का काम कर रहा है। बारिश के कारण अभी काम धीमी गति से चल रहा है। मौसम विभाग ने दो फरवरी तक बारिश बताई है उसके बाद काम तेज गति पूरा कराया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि 22 फरवरी तक लोनी की सभी सड़के गड्ढामुक्त और बनी हुई मिलेंगी।
ये भी पढ़े… ‘हड्डियां-खोपड़ियां ही बची’ कोलकाता के Wow Momo गोदाम अग्निकांड में 21 मौतों का जिम्मेदार कौन?







