Ghaziabad News: पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा का हवाला देते हुए गाजियाबाद जिले के शालीमार गार्डन क्षेत्र में हिंदू रक्षा दल द्वारा तलवारों के साथ शक्ति प्रदर्शन किया गया। संगठन के कार्यकर्ताओं ने इलाके में धारदार हथियारों की स्टॉल लगाकर तलवारें वितरित कीं और बाद में कई घरों तक जाकर इन्हें बांटा। कार्यकर्ताओं ने दावा किया कि बांग्लादेश में दीपू दास समेत अन्य हिंदुओं की हत्या जैसी घटनाएं हो रही हैं और उसी “मानसिकता” के लोग भारत में भी मौजूद हैं। इसी आधार पर उन्होंने लोगों से कहा कि वे अपनी “आत्मरक्षा” के लिए घरों में हथियार रखें।
स्टॉल पर खुलेआम तलवारें
शालीमार गार्डन में लगाए गए स्टॉल पर तलवार, फरसा, गड़ासा समेत कई धारदार हथियार रखे गए थे। आरोप है कि कार्यकर्ताओं ने लोगों को हथियार सौंपने के साथ-साथ उनके इस्तेमाल को लेकर भी बातें कहीं। इस दौरान लगातार नारेबाजी की जाती रही। यह कार्यक्रम हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी के नेतृत्व में आयोजित बताया जा रहा है, हालांकि वे मौके पर मौजूद नहीं थे।
Ghaziabad News: सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस
मामले की सूचना मिलते ही एसीपी शालीमार गार्डन, एसीपी साहिबाबाद समेत लिंक रोड, शालीमार गार्डन और टीला मोड़ थानों की पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस वाहनों को देखते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई और कई कार्यकर्ता भागने लगे। पुलिस ने मौके से भाग रहे कुछ लोगों को हिरासत में लिया और बड़ी संख्या में तलवारें बरामद कीं।
यूपी | गाजियाबाद में हिंदू रक्षा दल (HRD) ने तलवारें बांटी। Video सामने आने पर पुलिस ने HRD अध्यक्ष पिंकी चौधरी सहित 16 नामजद और करीब 30 अज्ञात कार्यकर्ताओं पर FIR दर्ज की। 10 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई। pic.twitter.com/w05odk2HAQ
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) December 29, 2025
पुलिस ने इस मामले में सेवन क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट एक्ट के तहत 16 नामजद और 25–30 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अब तक 10 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। वहीं मामले में एसपी अतुल सिंह ने बताया कि नामजद आरोपियों में संगठन अध्यक्ष पिंकी चौधरी भी शामिल हैं, जो फिलहाल फरार बताए जा रहे हैं।
संगठन अध्यक्ष ने क्या कहा?
संगठन अध्यक्ष पिंकी चौधरी का कहना है कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा से समाज में डर का माहौल है। उनका दावा है कि सरकार द्वारा शस्त्र लाइसेंस न दिए जाने के कारण संगठन अपने स्तर पर हिंदू परिवारों को “आत्मरक्षा” के लिए तलवारें बांट रहा है। वहीं, संगठन के प्रदेश मंत्री अमित प्रजापति ने कहा कि बांग्लादेश जैसे हालात से निपटने के लिए लोगों को पहले से तैयार रहना चाहिए।
ये भी पढ़े… योगी सरकार के ‘टीबी मुक्त यूपी मिशन’ की लखीमपुर में बड़ी पहल, वृद्धाश्रम में बुजुर्गों की सघन जांच







