ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » गाजीपुर में छात्रों से प्रार्थना सभा में पढ़वाया गया कलमा-दुआ, वीडियो सामने आने पर मचा बवाल

गाजीपुर में छात्रों से प्रार्थना सभा में पढ़वाया गया कलमा-दुआ, वीडियो सामने आने पर मचा बवाल

Ghazipur News

Ghazipur News: जब भी हम स्कूल जाते हैं, दिन की शुरुआत आमतौर पर प्रार्थना सभा से होती है। लेकिन उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के एक स्कूल में हुई प्रार्थना सभा इस बार विवाद का कारण बन गई, जिसका मामला अब पुलिस और प्रशासन तक जा पहुंचा है। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद स्थानीय स्तर पर भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है।

पहले पढ़े क्या है मामला?

मामला गाजीपुर जिले के मरदह थाना क्षेत्र अंतर्गत सेवठा सिंगेरा गांव स्थित एमआरडी पब्लिक स्कूल का है। आरोप है कि कासिमाबाद स्थित इस सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध विद्यालय में प्रार्थना सभा के दौरान छात्रों को कथित तौर पर इस्लामिक पद्धति से ‘दुआ’ और ‘कलमा’ पढ़वाया गया। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि छात्र प्रार्थना के समय उसी मुद्रा में हाथ उठाकर दुआ पढ़ते नजर आ रहे हैं, जैसी इस्लाम धर्म में की जाती है।

Ghazipur News: हनुमान चालीसा का पाठ करने की मांग पडांटा

बताया जा रहा है कि यह वीडियो 23 या 24 दिसंबर के आसपास का है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद चर्चा का विषय बन गया है। जानकारी के मुताबिक, यह दुआ विद्यालय प्रबंधन के निर्देश पर एक ब्राह्मण छात्रा के माध्यम से पढ़वाई जा रही थी। इसी बीच यह भी आरोप सामने आए हैं कि जब छात्रों ने स्कूल में हनुमान चालीसा का पाठ करने की मांग की, तो शिक्षकों ने उन्हें कथित तौर पर डांटकर चुप करा दिया।

Ghazipur

घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र के हिंदू संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं में गहरा रोष देखने को मिला। क्षत्रीय महासभा ने इस मामले को गंभीर बताते हुए कासिमाबाद के एसडीएम को एक औपचारिक पत्र सौंपा है। संगठन के जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह ने विद्यालय प्रबंधन पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं, प्रशासन ने भी इस मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी है।

जांच के आदेश जारी

मामले में अपर जिलाधिकारी आयुष चौधरी का कहना है कि मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। यदि जांच में कोई दोषी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ नियमानुसार कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) ने भी स्कूल प्रबंधन को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है।

ये भी पढ़े… ईको वैन में लिफ्ट देने के बहाने महिला से रेप,पीड़िता का दर्द सुन खड़े हो जाएंगे रोंगटे

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल