Home » राजनीति » Global Leader Approval Rating: दुनिया के लीडर्स में बड़ा उलटफेर लेकिन मोदी फिर भी नंबर वन!

Global Leader Approval Rating: दुनिया के लीडर्स में बड़ा उलटफेर लेकिन मोदी फिर भी नंबर वन!

PM MODI

Global Leader Approval Rating: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता का ग्राफ दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। उनकी लीडरशिप ने दुनिया भर में उन्हें नंबर वन पर ला दिया है। वे लेटेस्ट ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग लिस्ट में सबसे आगे हैं। मॉर्निंग कंसल्ट की ओर से यह लिस्ट जारी की गई है। यह लिस्ट 6 से 12 नवंबर, 2025 तक इकट्ठा किए गए डेटा पर आधारित है।

कैसे तैयार होती है यह रेटिंग?

मॉर्निंग कंसल्ट रिपोर्ट में कहा गया है कि यह रेटिंग देश के व्यस्कों के बीच किए गए सर्वे में पिछले सात दिनों के सिंपल मूविंग एवरेज को दर्शाती है। मोदी दुनिया में नंबर वन, इस रिपोर्ट के मुताबिक पीएम मोदी की अप्रूवल रेटिंग 71 प्रतिशत है। जापान की पीएम दूसरे स्थान पर, उनके बाद दूसरे नंबर पर जापान की प्रधानमंत्री साने ताकाइची हैं। साने ताकाइची को सर्वे में हिस्सा लेने वालों में से 63 प्रतिशत अप्रूवल मिला है। दक्षिण कोरिया तीसरे स्थान पर, दक्षिण कोरिया के ली जे म्युंग 58 प्रतिशत रेटिंग के साथ तीसरे पायदान पर हैं।

Global Leader Approval Rating:  ऑस्ट्रेलिया और अर्जेंटीना की स्थिति

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज़ को 58 प्रतिशत अप्रूवल मिला है। अर्जेंटीना के जेवियर माइली भी लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं और उन्हें भी 58 प्रतिशत रेटिंग मिली है। कनाडा का स्थान, छठे स्थान पर कनाडा के मार्क कार्नी हैं।

Global Leader Approval Rating:
Global Leader Approval Rating:

उनकी अप्रूवल रेटिंग 49 प्रतिशत है। स्विट्जरलैंड की पोजिशन, सातवें स्थान पर स्विट्जरलैंड की कैरिन केलर-सटर हैं और उनकी अप्रूवल रेटिंग 44 प्रतिशत है। अमेरिकी राष्ट्रपति का प्रदर्शन, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 41 प्रतिशत अप्रूवल के साथ 8वें स्थान पर हैं।

Global Leader Approval Rating:  मेक्सिको की स्थिति

मेक्सिको की क्लाउडिया शीनबाम 9वें स्थान पर हैं और उनकी अप्रूवल रेटिंग 41 प्रतिशत है। ब्राजील दसवें स्थान पर, 10वें नंबर पर ब्राजील के लूला दा सिल्वा हैं, जिन्हें 39 प्रतिशत अप्रूवल रेटिंग मिली है।

 

यह भी पढ़ें: Talibaan minister: भारत अफगान रिश्तों में बड़ा मोड़? तालिबान मंत्री की अचानक दिल्ली एंट्री

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल