Goa Fire: गोवा के वागाटोर इलाके में नाइट क्लब में लगी आग के बाद राज्य सरकार ने कड़ा रुख अपनाते हुए कार्रवाई तेज कर दी है। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के निर्देश पर लूथरा ब्रदर्स के रोमियो लेन बीच स्थित क्लब पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। आग की इस घटना में 25 लोगों की मौत के बाद सरकार ने अनधिकृत निर्माण और सुरक्षा मानकों की जांच को तेज कर दिया है।
आग के बाद नाइट क्लब पर कार्रवाई तेज
गोवा के रोमियो लेन बीच स्थित रेस्टोरेंट और नाइट क्लब पर बड़ी कार्रवाई शुरू हो चुकी है। सरकारी टीम ने मंगलवार से क्लब परिसर के उस हिस्से को तोड़ना शुरू किया है, जो अनधिकृत पाया गया है। कुल 198 वर्गमीटर क्षेत्र को बुलडोज़र से ध्वस्त किया जा रहा है। क्लब के मालिक गौरव लूथरा और सौरभ लूथरा के दूसरे क्लब ‘बर्च’ में 7 दिसंबर को लगी भीषण आग में 25 लोग मारे गए थे। इसी घटना के बाद से दोनों मालिक जांच के दायरे में हैं।
Goa Fire: किसने किया लूथरा ब्रदर्स के खिलाफ नोटिस जारी
आगजनी मामले में मुख्य आरोपी बनाए गए दोनों मालिक देश छोड़कर भाग गए थे। वे दिल्ली से थाईलैंड रवाना हुए थे, जिसके बाद उनका लोकेशन ट्रेस नहीं हो सका। गोवा पुलिस ने CBI से संपर्क कर इंटरपोल ब्लू नोटिस जारी करवाया है। यह नोटिस किसी आरोपी की लोकेशन, पहचान और गतिविधियों का पता लगाने के लिए जारी किया जाता है। अधिकारियों के अनुसार, रेड कॉर्नर नोटिस तभी जारी होगा जब चार्जशीट दाखिल हो जाए और अदालत नॉन-बेलेबल वारंट जारी कर दे।
सरकार का सख्त रुख
गोवा पर्यटन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर धीरज वागले ने बताया कि बीच क्षेत्र में किए गए अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। विभाग ने स्पष्ट किया कि सुरक्षा मानकों का उल्लंघन और अनियमित निर्माण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उधर, पुलिस लूथरा ब्रदर्स को भारत वापस लाने की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ा रही है।
ये भी पढ़ें…घुसपैठ रोकने को योगी सरकार का सख़्त प्लान, बनेगी घुसपैठियों की पूरी बायोमेट्रिक फाइल







