Gold and Silver Price: सोने और चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड-तोड़ तेजी का सिलसिला लगातार जारी है। मंगलवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं ने अब तक का सबसे ऊंचा स्तर छू लिया। निवेशकों की मजबूत मांग और वैश्विक बाजारों में तेजी के चलते सोना और चांदी नए रिकॉर्ड पर पहुंच गए हैं।
चांदी में ऐतिहासिक उछाल, पहली बार 3.70 लाख के पार
दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी की कीमतों में एक ही दिन में 40,500 रुपये यानी 12.3 प्रतिशत की जबरदस्त तेजी दर्ज की गई। इसके साथ ही चांदी सभी करों सहित 3,70,000 रुपये प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। इससे पहले शुक्रवार को चांदी 3,29,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। सर्राफा बाजार के इतिहास में यह पहली बार है जब चांदी की कीमतों में एक दिन में इतनी बड़ी छलांग देखने को मिली है।
Gold and Silver Price: सोना भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर, 10 ग्राम 1.66 लाख रुपये
चांदी के साथ-साथ सोने की कीमतों में भी जोरदार तेजी देखने को मिली। 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना मंगलवार को 7,300 रुपये यानी 4.6 प्रतिशत महंगा होकर 1,66,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। पिछले हफ्ते शुक्रवार को सोना 1,58,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। गणतंत्र दिवस के कारण सोमवार को सर्राफा बाजार बंद रहे थे।
Gold and Silver Price: अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना-चांदी की रिकॉर्ड छलांग
वैश्विक बाजारों में भी कीमती धातुओं में तेज उछाल देखा गया। शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी पहली बार 100 डॉलर प्रति औंस के स्तर को पार कर गई। चांदी की हाजिर कीमत 8.55 डॉलर बढ़कर 112.41 डॉलर प्रति औंस पहुंच गई, जबकि पिछले सत्र में यह 117.73 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर तक गई थी।
वहीं सोने की कीमतों में लगातार सातवें दिन तेजी दर्ज की गई। सोना 79.13 डॉलर की बढ़त के साथ 5087.48 डॉलर प्रति औंस हो गया। इससे पहले सोमवार को सोना पहली बार 5000 डॉलर प्रति औंस के स्तर को पार करते हुए 5110.24 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था।
क्यों बढ़ रही हैं कीमतें?
Gold and Silver Price: बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक, वैश्विक भू-राजनीतिक तनाव, व्यापारिक अनिश्चितता और सुरक्षित निवेश विकल्पों की बढ़ती मांग के चलते सोने और चांदी की कीमतों में यह ऐतिहासिक तेजी देखने को मिल रही है।
यह भी पढ़ें: Border 2 ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़े







