Home » बिज़नेस » सोने-चांदी की कीमतों में फिर बदलाव, जानिए आज कितने के मिल रहे हैं 10 ग्राम गोल्ड

सोने-चांदी की कीमतों में फिर बदलाव, जानिए आज कितने के मिल रहे हैं 10 ग्राम गोल्ड

सोने-चांदी

देश में सोने-चांदी के दामों की चर्चा इन दिनों हर घर में है। कभी अचानक उछाल, तो कभी रेट में गिरावट इन दोनों के बीच आम लोगों की जेब जैसे झूले की तरह झूल रही है। ग्लोबल मार्केट में चल रहे तनाव और निवेशकों की भारी खरीदारी ने पिछले दिनों सोने के दाम आसमान पर पहुंचा दिए थे। लेकिन अब, लगातार बढ़त के बाद बाजार में थोड़ी राहत दिख रही है।

आज यानी 8 नवंबर 2025 को देशभर के सर्राफा बाजारों में सोने और चांदी दोनों के रेट में गिरावट दर्ज की गई है। खासतौर पर दिल्ली में सोने के भाव नीचे आए हैं, जिससे खरीदारों के चेहरों पर थोड़ी मुस्कान लौट आई है।

दिल्ली में गिरे सोने के दाम

राजधानी दिल्ली में आज 24 कैरेट सोना 122,730 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है, जबकि कल तक इसका भाव इससे ज्यादा था। वहीं 22 कैरेट सोना 112,510 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।

अगर दूसरे बड़े शहरों की बात करें तो मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 112,360 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि 24 कैरेट सोना 122,580 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है। पुणे और बेंगलुरु में भी लगभग यही हाल है। यहां 24 कैरेट सोना 122,010 रुपये और 22 कैरेट 111,840 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है।

पिछले हफ्ते की तुलना में आज का दिन खरीदारों के लिए कुछ राहतभरा है। शादी-ब्याह के मौसम में अगर किसी को गहने खरीदने हैं, तो आज का दिन थोड़ा फायदेमंद साबित हो सकता है।

दाम किग्रा में

शहर दाम (किलोग्राम में)
दिल्ली ₹1,52,400
मुंबई ₹1,52,400
अहमदाबाद ₹1,52,400
चेन्नई ₹1,64,900
कोलकाता ₹1,52,400
गुरुग्राम ₹1,52,400
लखनऊ ₹1,52,400
बेंगलुरु ₹1,52,400
जयपुर ₹1,52,400
पटना ₹1,52,400
भुवनेश्वर ₹1,52,400
हैदराबाद ₹1,64,900

 

ग्लोबल मार्केट में भी हलचल

विदेशी बाजार में भी सोने के दाम में उठापटक जारी है। स्पॉट मार्केट में गोल्ड का दाम 3,996.93 डॉलर प्रति औंस के पार चला गया है। निवेश बैंक गोल्डमैन सैक्स का अनुमान है कि अगर यही ट्रेंड जारी रहा, तो दिसंबर 2026 तक सोना 4,900 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकता है। वहीं, ANZ बैंक का कहना है कि अगले साल के मध्य तक यह रेट 4,600 डॉलर प्रति औंस तक जा सकता है। डीएसपी मेरिल लिंच की रिपोर्ट के मुताबिक भी सोने में तेजी का रुख फिलहाल कायम है।

चांदी की चमक थोड़ी फीकी

सोने के साथ-साथ चांदी के बाजार में भी ठंडक आई है। शुक्रवार को थोड़ी तेजी के बाद शनिवार को कीमतों में फिर गिरावट दर्ज की गई। आज दिल्ली में चांदी का भाव 1,52,400 रुपये प्रति किलोग्राम है, जो कल के 1,52,600 रुपये से करीब 200 रुपये कम है। विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दिनों में ग्लोबल डिमांड और डॉलर की स्थिति के अनुसार कीमती धातुओं में और उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।

शहर 22 कैरेट गोल्ड (₹/10 ग्राम) 24 कैरेट गोल्ड (₹/10 ग्राम)
दिल्ली ₹1,11,990 ₹1,22,160
मुंबई ₹1,11,840 ₹1,22,010
अहमदाबाद ₹1,11,890 ₹1,22,060
चेन्नई ₹1,11,840 ₹1,22,010
कोलकाता ₹1,11,840 ₹1,22,010
हैदराबाद ₹1,11,840 ₹1,22,010
जयपुर ₹1,11,990 ₹1,22,160
भोपाल ₹1,11,890 ₹1,22,060
लखनऊ ₹1,11,990 ₹1,22,160
चंडीगढ़ ₹1,11,990 ₹1,22,160

 खरीदारों के लिए क्या है मतलब?

अगर आप निवेश के तौर पर सोना या चांदी खरीदने की सोच रहे हैं, तो फिलहाल थोड़ा रुक जाना बेहतर रहेगा। क्योंकि विशेषज्ञों का मानना है कि कीमतें अभी स्थिर नहीं हुई हैं। आने वाले हफ्ते में और गिरावट देखने को मिल सकती है।

Read More: कई शहरों में फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, पटना में 1 रुपए तक उछाल; पढ़ें 8 नवंबर की कीमत

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

HUF Registration Services In IndiaDigital marketing for news publishers

राशिफल