Home » राष्ट्रीय » Google Map: नोएडा-ग्रेटर नोएडा की 248 सड़कों पर अब गूगल मैप बताएगा वाहन की स्पीड लिमिट

Google Map: नोएडा-ग्रेटर नोएडा की 248 सड़कों पर अब गूगल मैप बताएगा वाहन की स्पीड लिमिट

Google Map: सड़क सुरक्षा को लेकर नोएडा और ग्रेटर नोएडा पुलिस ने एक नई तकनीकी पहल की शुरुआत की है। अब क्षेत्र की 248 सड़कों पर वाहनों की तय स्पीड लिमिट गूगल मैप (Google Map) पर दिखाई देगी। इस योजना का शुभारंभ बुधवार को सेक्टर-108 स्थित पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय में किया गया। अधिकारियों का कहना है कि इस सुविधा से ओवरस्पीडिंग और सड़क हादसों में कमी आने की उम्मीद है।

गूगल के सहयोग से शुरू हुई परियोजना

Google Map: यह योजना यूपी पुलिस, गूगल इंडिया और लेपटॉन सॉफ्टवेयर एक्सपोर्ट एंड रिसर्च प्राइवेट लिमिटेड, गुरुग्राम के सहयोग से शुरू की गई है। परियोजना का वर्चुअल शुभारंभ डीजीपी राजीव कृष्णा ने लखनऊ से किया। उन्होंने बताया कि अब तक गूगल मैप पर केवल लाइव लोकेशन और वाहन की गति दिखती थी, लेकिन नई प्रणाली में संबंधित सड़क की स्पीड लिमिट भी प्रदर्शित होगी। अगर वाहन तय सीमा से अधिक गति पर होगा तो चालक को अलर्ट चेतावनी भी मिलेगी।

गति को गूगल इको मैप सिस्टम से किया जाएगा

Google Map: डीजीपी राजीव कृष्णा ने बताया कि जिले की सड़कों की गति सीमा को गूगल इको मैप सिस्टम में अपडेट किया जा चुका है। जियो और डेटा एनालिसिस टीम ने सभी प्रमुख सड़कों का डेटा एकत्रित किया है। इस प्रणाली से न केवल ड्राइवरों को रीयल-टाइम जानकारी मिलेगी, बल्कि पुलिस को भी नियम तोड़ने वालों का डेटा प्राप्त होगा।

ऑडियो अलर्ट और रीयल-टाइम ट्रैकिंग सिस्टम

Google Map: डीजीपी ने बताया कि इस पहल में दो नए फीचर्स जोड़े जाएंगे — पहला, गूगल मैप पर ऑडियो अलर्ट सिस्टम, जिससे चालक को गति सीमा पार करने पर ध्वनि के जरिए चेतावनी मिलेगी। दूसरा, गूगल की लाइव लोकेशन सुविधा के आधार पर नियम तोड़ने वाले चालकों का डेटा सीधे पुलिस को उपलब्ध कराया जाएगा।

सड़क हादसों में 50% कमी का लक्ष्य

Google Map: नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बताया कि सड़क हादसों के 53 प्रतिशत मामलों की वजह तेज रफ्तार है। नई प्रणाली से चालकों को न केवल स्पीड लिमिट और ऑडियो चेतावनी मिलेगी, बल्कि सड़क के ब्लैकस्पॉट्स की जानकारी भी गूगल मैप पर दिखेगी। अधिकारियों का मानना है कि यह तकनीकी सुविधा सड़क सुरक्षा को बढ़ाएगी और वर्ष 2025 में हादसों की संख्या में 50 प्रतिशत तक कमी लाने में मदद करेगी।

ये भी पढ़े.. UP NEWS: दिल्ली धमाके पर अखिलेश ने किया हमला , सरकार की नाकामी से हुई घटना; बदलाव की लहर बताई तेजस्वी के पक्ष में

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Digital marketing for news publishersHUF Registration Services In India

राशिफल