Gorakhpur News: गोरखपुर जनपद के हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र में शनिवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया, जब कटसरा बाजार में लाइसेंसी राइफल अचानक चल गई। इस दुर्घटना में इलेक्ट्रॉनिक दुकान चलाने वाले एक दुकानदार के हाथ में गोली लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना करीब शाम 7:30 बजे की बताई जा रही है।
लोडेड राइफल से निकली गोली
स्थानीय लोगों के अनुसार, कटसरा बाजार में इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान के पास एक टी-स्टॉल है, जहां एक व्यक्ति लोडेड लाइसेंसी राइफल लेकर खड़ा था। राइफल को संभालते समय अचानक ट्रिगर दब गया और गोली चल गई।
गोली सीधा दुकान में मौजूद दुकानदार के बाएं हाथ की उंगली में जा लगी। हादसे के बाद आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही हरपुर बुदहट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल दुकानदार को तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। चिकित्सकों के अनुसार घायल की स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
Gorakhpur News: राइफल और दो व्यक्तियों को पुलिस ने लिया हिरासत में
पुलिस ने मौके से लाइसेंसी राइफल को कब्जे में लेकर राइफलधारी सहित दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह मामला लापरवाही से गोली चलने का लगता है, लेकिन सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है।
पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुटी
थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के बाद क्षेत्र में शांति व्यवस्था पूरी तरह सामान्य है और किसी भी प्रकार के तनाव की स्थिति नहीं है। मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Report By: जय प्रकाश







