Gorakhpur News: गोरखपुर के कोऑपरेटिव इंटर कॉलेज में सोमवार दोपहर उस समय सनसनी फैल गई जब 11वीं कक्षा के छात्र सुधीर को बदमाशों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। दोपहर करीब 1:30 बजे सुधीर अपने दोस्तों के साथ स्कूल मैदान में खड़ा था, तभी बाइक पर सवार तीन बदमाश धावा बोलते हुए अंदर घुसे और देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली सुधीर के गले में जा लगी और वह जमीन पर गिर पड़ा। गोलियों की आवाज से पूरा कॉलेज दहल उठा।
Gorakhpur News: गोरखपुर: कॉलेज में दिन-दहाड़े 11वीं छात्र पर गोली, मौत और हड़कंप!
फायरिंग होते ही छात्र-छात्राएं चीखते हुए इधर-उधर भागने लगे। दोस्तों ने सुधीर को उठाया, उसे बाइक पर बैठाकर अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उसकी जान चली गई। घटना की खबर मिलते ही पुलिस और परिजन मौके पर पहुंच गए, लेकिन तब तक घर का चिराग बुझ चुका था।
Gorakhpur News: लाश के सामने टूटी मां, न्याय की गुहार
बेटे का शव देखते ही सुधीर की मां बेहोश होकर गिर पड़ी। माहौल ऐसा कि जब SSP राजकरण नैय्यर मौके पर पहुंचे, तो सुधीर की मां रोते-रोते उनके पैरों में गिर गई और न्याय की गुहार लगाने लगी। पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है और परिवार बदहवास हालत में है।
भीड़ उग्र, आरोपी के घर तोड़फोड़
हत्या की खबर गांव पहुंचते ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। भीड़ आरोपी छोटे के घर पहुंची, घर में जबरदस्त तोड़फोड़ की, यहां तक कि आरोपी के परिजनों के साथ मारपीट भी की गई। पुलिस को लठियां संभालनी पड़ीं और किसी तरह हालात काबू में लाए गए।
Gorakhpur News: शव के साथ धरना, गिरफ्तारी की मांग
घटना के डेढ़ घंटे बाद भी गुस्सा शांत नहीं हुआ। ग्रामीणों और परिजनों ने आरोपी के घर के सामने ही शव रखकर धरना शुरू कर दिया। सख्त कार्रवाई और तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोग नारेबाजी करते रहे। पुलिस लगातार समझाने की कोशिश करती रही, लेकिन लोग न्याय की मांग पर अड़े रहे।
Gorakhpur News: पुलिस बोली: आरोपी जल्द पकड़ा जाएगा
पुलिस का कहना है कि तीन दिन पहले सुधीर और आरोपी छोटे के बीच विवाद हुआ था। उसी रंजिश में इस वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है और जल्द गिरफ्तारी का दावा किया है। वहीं परिवार ने साफ कहा है अब सिर्फ सख्त सजा चाहिए, नहीं तो आंदोलन और तेज होगा।”
ये भी पढ़े: आखिर क्या है तारिक रहमान की ‘योजना’? जिससे सुधरेंगे बांग्लादेश के हालात!







