Gorakhpur news: गीडा के सेक्टर-13 स्थित रूंगटा इंडस्ट्रीज की ब्रान ऑयल फैक्ट्री में शुक्रवार तड़के अचानक लगी भीषण आग से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। करीब सुबह 3 बजे उठीं आग की लपटों और घने धुएं को देखकर फैक्ट्री परिसर में अफरा-तफरी फैल गई। फैक्ट्री में मौजूद कर्मचारियों ने प्रारंभिक स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, जिसके बाद सभी कर्मचारी किसी तरह बाहर निकलकर पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना देने लगे।
दमकल की 15 गाड़ियां और घंटों की मशक्कत
सूचना पाकर गोरखपुर और आसपास के जिलों से लगभग 15 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर आंशिक रूप से काबू पाया जा सका।
अभी भी फैक्ट्री के भीतर आग धधक रही है, जिस पर काबू पाने के लिए दमकल कर्मी पानी और फोम की मदद से लगातार प्रयास कर रहे हैं। आग की भयावहता को देखते हुए अतिरिक्त फायर टेंडर भी बुलाए गए हैं।
Gorakhpur news: पुलिस अधिकारी और भारी पुलिस बल मौके पर तैनात
घटनास्थल पर सीओ गीडा कमलेश प्रताप सिंह, गीडा थानाध्यक्ष, पिपरौली चौकी इंचार्ज संतोष सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। पुलिस अधिकारी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। आग लगने के वास्तविक कारण का अभी पता नहीं चल सका है, हालांकि शुरुआती अनुमान के अनुसार शॉर्ट सर्किट इसकी वजह माना जा रहा है।
Gorakhpur news: भारी आर्थिक नुकसान की आशंका
फैक्ट्री में मशीनों, कच्चे माल और तैयार ब्रान ऑयल के जलने से भारी आर्थिक नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है।
Report By: जय प्रकाश
यह भी पढ़ें: Sitapur News: गन्ना उतराई शुल्क शिकायतों पर प्रशासन सख्त, 8 टीमों ने चलाया विशेष अभियान







