Home » उत्तर प्रदेश » Gorakhpur News: योगी का चुटकी भरा अंदाज़, “सांसद रवि किशन स्वदेशी की बात करें और घड़ी विदेशी पहनें यह ठीक नहीं!”

Gorakhpur News: योगी का चुटकी भरा अंदाज़, “सांसद रवि किशन स्वदेशी की बात करें और घड़ी विदेशी पहनें यह ठीक नहीं!”

Gorakhpur News

Gorakhpur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गोरखपुर के चंपा देवी पार्क में स्वदेशी मेला 2025 का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में उन्होंने लोगों से अपील की कि इस दीपावली पर स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता दें और देशी सामान खरीदें।

कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी का हास्यपूर्ण अंदाज़ भी देखने को मिला। मंच पर मौजूद सांसद रवि किशन पर हल्का-फुल्का कटाक्ष करते हुए उन्होंने मुस्कराते हुए कहा कि, “ऐसा नहीं होना चाहिए कि रवि किशन स्वदेशी की बात करें और घड़ी विदेशी पहनें!”योगी की यह बात सुनकर मंच पर मौजूद लोगों के साथ दर्शक भी ठहाके लगाने लगे। उनके इस चुटीले अंदाज़ ने माहौल को हल्का और मज़ेदार बना दिया।

स्वदेशी को अपनाने की अपील

Gorakhpur News: मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार दीपावली पर लोग अपने घरों में गोबर से बने दिए जलाएं, क्योंकि यह पारंपरिक और पर्यावरण हितैषी दोनों हैं। उन्होंने कहा  “हर हिंदू परिवार में गौरी-लक्ष्मी की पूजा होती है। गोबर से बने दिए जलाने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है।” योगी ने बताया कि हाल ही में उनकी बातचीत कैंपियरगंज के एक युवक से हुई, जिसने सीएम उद्यमी योजना के तहत लोन लेकर गोबर से बने दिए और उपले बनाना शुरू किया है। योगी ने हंसते हुए कहा कि वह युवक इतनी जोश और डायलॉगबाज़ी में बात कर रहा था कि “रवि किशन से भी बढ़कर डायलॉग बोल रहा था।”

रवि किशन की 50 लाख की घड़ी चर्चा में

Gorakhpur News: मंच पर बैठे सांसद रवि किशन की घड़ी भी कार्यक्रम का केंद्र बनी रही। बताया जा रहा है कि उन्होंने Audemars Piguet ब्रांड की घड़ी पहनी थी, जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपये तक है। यह स्विट्ज़रलैंड की एक लग्ज़री घड़ी निर्माता कंपनी है।योगी के बयान के बाद लोग रवि किशन की घड़ी को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा करने लगे। मंच पर भी रवि किशन योगी से अपनी घड़ी को लेकर कुछ बातें करते नजर आए।

मंत्री कमलेश पासवान ने भी ली चुटकी

Gorakhpur News: इस मौके पर केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान ने भी माहौल में हंसी जोड़ते हुए कहा कि, “आजकल रवि किशन जी का समय बहुत अच्छा चल रहा है, इनकी दुकान नाच रही है। ”इस पर रवि किशन ने जवाब दिया कि पिछली सरकारों ने गरीबों को भिखारी बना दिया था, लेकिन अब परिस्थितियां बदल रही हैं और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में हर वर्ग आगे बढ़ रहा है।

सपा पर भी साधा निशाना

Gorakhpur News: सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि 2017 से पहले जब किसी गाड़ी पर सपा का झंडा दिखता था तो लोग कहते थे कि, “जिस गाड़ी में सपा का झंडा, उसमें बैठा कोई गुंडा।” उन्होंने आगे यह भी कहा कि, ” देख सपाई बिटिया घबराई”   आपको बता दें कि अब योगी राज में पहले का डर और अराजकता अब खत्म हो चुकी है। आज उत्तर प्रदेश में कानून का राज है और विकास की नई परिभाषा लिखी जा रही है।

 

ये भी पढ़े…Ayodhya News: 25 नवंबर को PM मोदी करेंगे रामलला के दरबार में ध्वजारोहण, मंदिर निर्माण पूरा होने का हुआ आधिकारिक ऐलान

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Digital marketing for news publishersHUF Registration Services In India

राशिफल