Gujarat Fire: गुजरात के सूरत जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां पलसाना तहसील के मखिंगा गांव में स्थित श्री बालाजी केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि उसकी लपटें दूर-दूर तक दिखाई दीं। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और दमकल विभाग हरकत में आ गया।
कैसे लगी आग
फैक्ट्री में आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। हालांकि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री के अंदर बड़ी मात्रा में ज्वलनशील केमिकल मौजूद होने के कारण आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया।
Gujarat Fire: दमकल विभाग की बड़ी कार्रवाई
आग की गंभीरता को देखते हुए दमकल विभाग की 10 से अधिक गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। केमिकल फैक्ट्री होने के कारण आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। फायर ब्रिगेड की टीम लगातार आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है।
पुलिस और प्रशासन अलर्ट
घटना की जानकारी मिलते ही पलसाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। इलाके को घेराबंदी कर सुरक्षित किया गया है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। राहत और बचाव कार्य जारी हैं।
Gujarat Fire: अब तक की स्थिति
प्रारंभिक रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हादसे में किसी के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है। हालांकि आग पर पूरी तरह काबू पाने के बाद ही नुकसान का सही आकलन किया जा सकेगा। प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की है।
ये भी पढ़ें…Punjab: मोहाली हत्याकांड में बड़ी सफलता, मुख्य आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार







