Gujrat news: गुजरात के अहमदाबाद शहर में बुधवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब शहर के 10 बड़े निजी स्कूलों को ई-मेल के जरिए बम विस्फोट की धमकी मिली। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन हरकत में आ गया और सुरक्षा के मद्देनज़र स्कूल परिसरों को तुरंत खाली कराया गया। हालांकि, घंटों चली गहन तलाशी के बाद पुलिस ने साफ कर दिया कि बम धमकी पूरी तरह फर्जी थी और किसी भी स्कूल से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।
दोपहर की पाली में धमाके का किया गया था दावा
जोन-1 के पुलिस उपायुक्त (DCP) हर्षद पटेल ने बताया कि धमकी भरे ई-मेल सुबह की पाली समाप्त होने के बाद मिले थे। ई-मेल में दावा किया गया था कि दोपहर की पाली के दौरान स्कूलों में विस्फोट किया जाएगा। एहतियातन सभी प्रभावित स्कूलों में दोपहर की कक्षाएं रद्द कर दी गईं और छात्रों व स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
Gujrat news: पुलिस ने चलाया सघन सर्च ऑपरेशन
सूचना मिलते ही अहमदाबाद पुलिस पूरी तरह एक्शन मोड में आ गई। डीसीपी हर्षद पटेल के नेतृत्व में बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड और एंटी-सबोटाज टीमों ने सभी स्कूलों में गहन तलाशी अभियान चलाया। कई घंटों की जांच के बाद पुलिस ने पुष्टि की कि किसी भी स्कूल में कोई खतरा नहीं है और हालात पूरी तरह नियंत्रण में हैं।
सभी स्कूलों को एक जैसी ई-मेल भेजी गई
Gujrat news: पुलिस के मुताबिक, सभी 10 स्कूलों को भेजी गई ई-मेल की भाषा और सामग्री एक जैसी थी। फिलहाल सुरक्षा कारणों से ई-मेल के कंटेंट का खुलासा नहीं किया गया है। अब पुलिस का फोकस यह पता लगाने पर है कि ये धमकी भरे मेल कहां से और किसने भेजे। मामले की जांच अहमदाबाद पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच कर रही है, जो ई-मेल के आईपी एड्रेस और तकनीकी सबूतों के आधार पर आरोपी तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
यह भी पढ़ें: सहारनपुर के प्रशांत वीर को CSK ने 14.20 Cr में खरीदा, लंबे शॉट के बाद अब IPL में बड़ा धमाका







