India vs South Africa Guwahati Test 2025: भारत बनाम साउथ अफ्रीका, दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन में भारत 201 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। 489 रन का पीछा करते हुए भारत इस लक्ष्य के आधे रन भी नहीं बना सकी। साउथ अफ्रीका के खाते में 288 रन की बढ़त है। कप्तान टेम्बा बावूमा ने भारत को फॉलोऑन देने से साफ इनकार किया है।

Guwahati Test 2025: यानसन ने बल्ले के बाद गेंद से मचाया तूफान
India vs South Africa Guwahati Test 2025: भारतीय बल्लेबाजी को बैकफुट पर लाने में मार्को यानसन का बहुत बड़ा हाथ है, उन्होंने भारत के 6 विकेट झटके, भारतीय टीम से यशस्वी जायसवाल ने 58 और वॉशिंगटन सुंदर ने 48 रन बनाए, तीसरे दिन में भारत 9/0 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया 95 रन तक टीम ने 2 ही विकेट गंवाए थे लेकिन ओपनर्स के विकेट के बाद , 122 तक टीम ने 7 विकेट गवा दिए।

कुलदीप–सुंदर की 72 रन साझेदारी ने बचाई भारत की लाज
India vs South Africa Guwahati Test 2025: लगातार विकेट गिरने पर भारतीय टीम दवाब में आ गई थी, टीम ने 122 रन पर अपने 7 विकेट गवा चुकी थी, कुलदीप यादव और ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने टीम की कमान संभाली दोनों क्रीज पर डटे रहे, दोनों बल्लेबाजों ने संयम और धैर्य रखकर टीम को 200 पार पहुंचाया कुलदीप यादव और वॉशिंगटन सुंदर के बीच 72 रन की साझेदारी हुई।

Guwahati Test 2025: भारत ने 27 रन बनाने में गंवाए अपने 6 विकेट
India vs South Africa Guwahati Test 2025: भारत को पारी में अच्छी शुरुआत मिली थी । टीम का दूसरा विकेट 95 रन के स्कोर पर गिरा, लेकिन इसके बाद 27 रन बनाने में 6 विकेट गवा दिए, 95 के स्कोर पर यशस्वी, 96 पर सुदर्शन, 102 पर जुरैल, 105 पर पंत, 119 पर नीतीश, और 122 पर जडेजा आउट हुए।
Written By- Adarsh Kathane
Read More: Kl rahul news: शुभमन गिल की जगह, केएल राहुल करेंगे वनडे में कप्तानी







