Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने रिश्तों की बुनियाद पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह कहानी है गुलशन और उनकी पत्नी पायल रानी की। एक समय था जब गुलशन अपनी पत्नी की सफलता की खुशी में उसे गोद में उठाकर झूम रहे थे, लेकिन आज वही पति इंसाफ के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है।
Hapur News: सपनों के लिए झोंक दी थी अपनी सारी जमापूंजी
गुलशन ने अपनी पत्नी पायल रानी को पुलिस अफसर बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी थी। उन्होंने न केवल आर्थिक रूप से बल्कि मानसिक रूप से भी पायल का हर कदम पर साथ दिया। गुलशन का मानना था कि अगर पत्नी सरकारी पद पर तैनात हो जाएगी, तो परिवार का भविष्य संवर जाएगा और समाज में उनका मान-सम्मान बढ़ेगा। लेकिन उन्हें क्या पता था कि जिस ‘सुनहरे भविष्य’ के लिए उन्होंने अपनी मेहनत की कमाई लगा दी, वही उनके लिए दुःस्वप्न बन जाएगा।
Hapur News: वर्दी मिलते ही बदल गए रिश्ते के मायने
जैसे ही पायल रानी के कंधों पर सब-इंस्पेक्टर के सितारे चमके, घर के हालात बदलने लगे। जो पति कल तक उनकी ढाल था, आज वही उनके लिए आरोपी बन गया। आरोप है कि दरोगा बनने के कुछ समय बाद ही पायल के व्यवहार में बदलाव आ गया और अब यह विवाद थाने की चौखट तक पहुँच चुका है।
दहेज उत्पीड़न का सनसनीखेज आरोप
वर्तमान में बरेली में तैनात सब-इंस्पेक्टर पायल रानी ने 13 नवंबर 2025 को हापुड़ पुलिस अधीक्षक को एक शिकायती पत्र सौंपा। पायल का आरोप है कि उनकी शादी में मायके वालों ने हैसियत से बढ़कर दहेज दिया था, लेकिन ससुराल पक्ष के लोग इससे संतुष्ट नहीं थे। शिकायत के मुताबिक, पति गुलशन और उनके परिजनों ने 1 लाख रुपये नकद और एक कार की मांग को लेकर उन्हें प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।
सपनों के साथ हुआ विश्वासघात?
दूसरी ओर, गुलशन का दर्द कुछ और ही बयां कर रहा है। उनका कहना है कि उन्होंने पत्नी को अफसर बनाने के लिए अपनी खुशियाँ कुर्बान कर दीं, लेकिन बदले में उन्हें पुलिस केस और कानूनी लड़ाई मिली। जिस पत्नी के साथ वो दुनिया जीतने निकले थे, आज उसी के खिलाफ उन्हें अपनी बेगुनाही साबित करनी पड़ रही है। फिलहाल, पुलिस इस हाई-प्रोफाइल मामले की जांच कर रही है। यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है कि क्या वाकई यह दहेज का मामला है या सफलता के बाद रिश्तों के टूटने की एक और कड़वी सच्चाई।
यह भी पढ़े…रिश्तों की मर्यादा तार-तार फुफेरे भाई के साथ प्रेमिका फ़रार







