Home » Uncategorized » Harbhajan-Dahani Handshake Controversy: अबूधाबी टी10 लीग में खेल भावना और भारत-पाक तनाव का अनोखा संगम

Harbhajan-Dahani Handshake Controversy: अबूधाबी टी10 लीग में खेल भावना और भारत-पाक तनाव का अनोखा संगम

Harbhajan-Dahani Handshake Controversy

Harbhajan-Dahani Handshake Controversy: पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने अबूधाबी टी10 लीग में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शहनवाज दहानी से हाथ मिलाकर क्रिकेट जगत में नई बहस छेड़ दी है। यह घटना 19 नवंबर को जायेद क्रिकेट स्टेडियम में हुई, जब हरभजन अपनी टीम “अस्पिन स्टैलियन्स” के कप्तान के रूप में मैदान पर उतरे थे। मैच के बाद उन्होंने दहानी से हाथ मिलाया, जो सामान्य क्रिकेट शिष्टाचार का हिस्सा है, लेकिन भारत-पाक संबंधों के मौजूदा हालात को देखते हुए यह छोटा सा क्षण बड़ी खबर बन गया।

हाल के मैचों में भारत-पाक खिलाड़ियों के बीच बढ़ती दूरी

दरअसल, कुछ महीने पहले वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में हरभजन और अन्य भारतीय खिलाड़ियों—शिखर धवन, युसुफ पठान, इरफान पठान और सुरेश रैना ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से साफ इनकार कर दिया था। उनका कहना था कि “तनाव भरे हालात में खून और पसीना साथ नहीं बह सकता।” इस सामूहिक बहिष्कार के चलते इंडिया चैम्पियंस ने सेमीफाइनल मैच ही नहीं खेला और पाकिस्तान वॉकओवर से फाइनल में पहुँच गया। यही पृष्ठभूमि हरभजन के इस हैंडशेक को और भी विवादास्पद बना देती है।

Harbhajan-Dahani Handshake Controversy: क्रिकेट विशेषज्ञों की राय 

भारत-पाकिस्तान खिलाड़ियों के बीच हाल के महीनों में दूरी और बढ़ गई है। पहलगाम हमले के बाद भारतीय पुरुष और महिला टीमों ने पाकिस्तान खिलाड़ियों से हाथ मिलाना लगभग बंद कर दिया। एशिया कप में सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया, महिला विश्व कप में हरमनप्रीत कौर और फातिमा सना के बीच भी यही दृश्य दिखा, और दोहा में हुए राइजिंग स्टार्स एशिया कप में भी हैंडशेक से परहेज़ किया गया। इन घटनाओं ने यह साफ कर दिया कि राजनीतिक तनाव का असर सीधे क्रिकेट के मैदान पर दिख रहा है।

ऐसे माहौल में हरभजन का दहानी से हाथ मिलाना खेल भावना और स्पोर्ट्समैन स्पिरिट का प्रतीक माना जा रहा है। कई लोग इसे क्रिकेट की दोस्ती और आपसी सम्मान का संकेत मानते हैं, वहीं आलोचक इसे भारत के सख्त रुख से अलग हटकर उठाया गया कदम बताते हैं। यही कारण है कि यह साधारण सा हैंडशेक अब क्रिकेट जगत, मीडिया और सोशल मीडिया में बड़ी बहस का विषय बन गया है

Written By: Anurag Vishwakarma

Read More: Rahim Century: 100वें टेस्ट में शतक के करीब मुशफिकुर रहीम, इन 11 बल्लेबाजों ने हासिल की है ये उपलब्धि

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल