Haryana News: हरियाणा के जींद जिले के उचाना से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर हर कोई दंग है। यहाँ एक महिला ने अपनी 11वीं संतान के रूप में एक बेटे को जन्म दिया है। दिलचस्प बात यह है कि इस परिवार में पहले से ही 10 बेटियां हैं। बेटे की चाहत में 19 साल के लंबे इंतजार के बाद जब घर में ‘कुलदीपक’ ने जन्म लिया, तो पूरे अस्पताल को दुल्हन की तरह सजा दिया गया।
Haryana News: जोखिम भरी थी डिलीवरी, पर हुआ ‘चमत्कार’
उचाना के एक निजी अस्पताल में हुई यह डिलीवरी सामान्य (Normal) नहीं थी। चिकित्सा की दृष्टि से यह काफी जोखिम भरा मामला था क्योंकि महिला के शरीर में खून की भारी कमी (मात्र 5 ग्राम) थी। अस्पताल की महिला डॉक्टर के अनुसार, इस स्थिति में डिलीवरी करना काफी रिस्क भरा था, लेकिन महिला ने नॉर्मल तरीके से स्वस्थ बेटे को जन्म दिया। इसे डॉक्टर भी किसी चमत्कार से कम नहीं मान रहे हैं।
Haryana News: 19 साल का इंतजार और 10 बहनों का इकलौता भाई
महिला के पति ने भावुक होते हुए बताया कि उनकी शादी 19 साल पहले हुई थी। तब से लेकर अब तक उनके घर 10 बेटियों ने जन्म लिया, जिनमें से सबसे बड़ी बेटी अभी 12वीं कक्षा की छात्रा है। पति ने बताया कि जब उनकी पत्नी को लेबर पेन हुआ और वे उसे अस्पताल ले गए, तो वे बेहद डरे हुए थे। रविवार को जैसे ही बेटे के जन्म की खबर मिली, पिता की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े।
जब बेटियों के नाम ही भूल गए पिता
सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में जब एक महिला पत्रकार ने खुशी से झूम रहे पिता से उनकी 10 बेटियों के नाम पूछे, तो वे इतने उत्साहित थे कि अपनी दो बेटियों के नाम तक भूल गए। हालांकि, उन्होंने गर्व से कहा कि वे अपनी 10 बेटियों का पालन-पोषण अच्छे से कर रहे हैं और अब बेटे के आने से परिवार पूरा हो गया है।
अस्पताल में जश्न का माहौल
बेटे के जन्म की खुशी में परिवार ने पूरे अस्पताल परिसर को फूलों और गुब्बारों से सजा दिया। मिठाई बांटी गई और जश्न मनाया गया। हालांकि, यह खबर सोशल मीडिया पर नई बहस को भी जन्म दे रही है, जहां कुछ लोग इसे ‘पुत्र मोह’ का चरम बता रहे हैं, तो कुछ परिवार की खुशी में शामिल हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें…अभिषेक बनर्जी के दौरे से पहले मालदा में गोलीकांड







