Haryana News: हरियाणा के फरीदाबाद से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है। यहां एक 28 वर्षीय शादीशुदा महिला के साथ दो युवकों ने लिफ्ट देने के बहाने एक वैन में बैठकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। आरोप है कि आरोपी करीब 3 घंटे तक महिला को कर में बैठकर घूमते रहे और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद आरोपी महिला को चलती गाड़ी से सड़क पर फैंक वहां से फरार हो गए। घटना में महिला के चेहरे और सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। फिलहाल उसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।
दोस्त के घर जाने की कहकर निकली थी महिला
मामला फरीदाबाद के कल्याणपुरी इलाके का है। पीड़िता की बहन के अनुसार, सोमवार रात करीब 8:30 बजे महिला का फोन आया था। उसने बताया कि घर में मां से कहासुनी हो गई है, इसलिए वह दोस्त के घर जा रही है और कुछ देर में लौट आएगी। परिजनों के मुताबिक, दोस्त के घर से निकलने में महिला को देर हो गई। रात करीब 12 बजे, जब वह दो नंबर चौक से कल्याणपुरी तीन नंबर चौक जाने के लिए सवारी ढूंढ रही थी, तभी एक ईको वैन में सवार दो युवकों ने उसे लिफ्ट दी।
Haryana News: रास्ता बदलकर गुरुग्राम की ओर ले गए आरोपी
पीड़िता की बहन का आरोप है कि आरोपी महिला को उसके गंतव्य पर छोड़ने के बजाय गुरुग्राम रोड की ओर ले गए। वे उसे गुरुग्राम के हनुमान मंदिर से आगे तक ले गए और करीब तीन घंटे तक वैन में कैद रखकर शहर की सड़कों पर घूमते रहे। इसी दौरान महिला के साथ दुष्कर्म किया गया। महिला ने विरोध किया, लेकिन सुनसान इलाका होने के कारण कोई मदद नहीं मिल सकी।
चलती वैन से फेंक कर हुए फरार
परिजनों के अनुसार, मंगलवार तड़के करीब 3 बजे, आरोपियों ने एसजीएम नगर के राजा चौक स्थित मुला होटल के पास महिला को चलती वैन से सड़क पर फेंक दिया और फरार हो गए। गिरने से महिला के चेहरे पर गंभीर चोटें आईं और उसे 10 से 12 टांके लगे हैं। पीड़िता की बहन ने बताया कि सुबह करीब 3:30 बजे उसकी बहन ने कई बार फोन किया। कॉल बैक करने पर उसने पूरी घटना बताई। जब वह मौके पर पहुंची तो महिला खून से लथपथ, कपड़े फटे हुए और बुरी तरह सदमे में थी।
Haryana News: तीन बच्चों की मां है पीड़िता
परिजनों के अनुसार, पीड़िता शादीशुदा है, लेकिन पति से अलग होकर मां के साथ रहती है। उसके तीन बच्चे हैं और वह एक निजी कंपनी में नौकरी करती है। जबकि इस मामले में पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि अभी तक पीड़ित पक्ष की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। महिला अस्पताल में भर्ती है। जैसे ही परिवार की ओर से शिकायत मिलती है मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, 2 युवकों को हिरासत में लिया गया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़े… सिंगाही में युवक का अभद्रता करते वीडियो वायरल, बजरंग दल ने जताई आपत्ति, गिरफ्तारी की मांग







