Home » उत्तर प्रदेश » क्या समाज अब इतना कमजोर हो गया है? पनीर टिक्का पर टूट गए रिश्ते!

क्या समाज अब इतना कमजोर हो गया है? पनीर टिक्का पर टूट गए रिश्ते!

SWEETY

MEERUT NEWS: मेरठ के परतापुर इलाके में एक ऐसा मामला सामने आया जिसने समाज की बदलती संवेदनशीलता पर सवाल खड़ा कर दिया। एक दंपती का चार साल पुराना रिश्ता सिर्फ इसलिए टूट गया क्योंकि पत्नी को पनीर टिक्का बनाना नहीं आता था। मामूली घरेलू मतभेद देखते-देखते तलाक तक पहुँच गए।

 

बढ़ती छोटी-छोटी झगड़ों से दरार

MEERUT NEWS:  जानकारी के मुताबिक पति एक जूता फैक्ट्री में काम करता था और पत्नी गृहणी थी। शुरू में सब सामान्य रहा, लेकिन धीरे-धीरे रोज़ के खाने को लेकर बहस बढ़ती गई। पति का आरोप था कि पत्नी उसकी पसंद का खाना नहीं बनाती, जबकि पत्नी कहती थी कि पति उसके बनाए खाने की कद्र नहीं करता। काउंसलिंग और परिवार की समझाइश के बावजूद मामला नहीं सुलझा और अंततः दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का निर्णय लिया।

 

विशेषज्ञ की राय

MEERUT NEWS: काउंसलर मुकेश गुप्ता का कहना है, “आजकल झगड़ों की बड़ी वजहें हैं , मोबाइल फोन, अहंकार और संवाद की कमी। छोटी बातों को बड़ा बना देना आम हो गया है। शादी और रिश्तों में सब्र की कमी अब समस्या बन गई है।”

 

समाज के लिए सवाल

MEERUT NEWS: जहाँ पहले एक थाली में खाना रिश्ते की मजबूती का प्रतीक था, वहीं अब वही थाली विवाद की जड़ बन गई है। क्या हम इतने अधीर हो चुके हैं कि “पनीर टिक्का” जैसी मामूली बात पर भी घर टूट जाए?

 

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में फिर फूटा महंगाई बम, अबकी जंग बॉर्डर पर नहीं, रोटी के लिए होगी

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Digital marketing for news publishersHUF Registration Services In India

राशिफल