BCCI NEWS: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) सचिव देवजीत सैकिया ने दुबई में आईसीसी (ICC) की बैठक के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अध्यक्ष मोहसिन नकवी से मुलाकात की। इस बैठक के बाद सैकिया ने बताया कि दोनों क्रिकेट बोर्डों ने एशिया कप ट्रॉफी विवाद पर गतिरोध दूर कर लिया है और आने वाले दिनों में इसका उचित समाधान निकालने की दिशा में काम किया जाएगा।
ट्रॉफी विवाद की पृष्ठभूमि
BCCI NEWS: दरअसल, एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के अध्यक्ष नकवी ने भारत को एशिया कप ट्रॉफी नहीं सौंपी थी, क्योंकि फाइनल में पाकिस्तान को हराने के बाद भारतीय टीम ने उनके भारत विरोधी रवैए के चलते ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने 28 सितंबर को दुबई में पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था।
ICC अधिकारियों की मध्यस्थता से शुरू हुई बातचीत
BCCI NEWS: सैकिया ने बताया, “मैं आईसीसी की औपचारिक और अनौपचारिक बैठकों में शामिल था। पीसीबी प्रमुख भी वहां मौजूद थे। आईसीसी के वरिष्ठ पदाधिकारियों की मौजूदगी में हमारी अलग बैठक कराई गई। बातचीत की प्रक्रिया शुरू करना वाकई सकारात्मक रहा और दोनों पक्षों ने सौहार्दपूर्ण माहौल में चर्चा की।”
इमरान ख्वाजा और संजोग गुप्ता की भूमिका अहम
BCCI NEWS: सूत्रों के मुताबिक, आईसीसी उपाध्यक्ष इमरान ख्वाजा और सीईओ संजोग गुप्ता ने इस बातचीत को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई। सैकिया ने कहा, “अब जब गतिरोध खत्म हो गया है, तो दोनों पक्ष मिलकर समाधान की दिशा में कदम बढ़ाएंगे।”
फिलहाल ACC मुख्यालय में है ट्रॉफी
BCCI NEWS: फिलहाल ट्रॉफी दुबई स्थित एसीसी मुख्यालय में रखी हुई है, और नकवी ने निर्देश दिए हैं कि उनकी अनुमति के बिना इसे कहीं नहीं ले जाया जाए। उन्होंने साफ कहा है कि भारतीयों को यह ट्रॉफी उनसे ही लेनी होगी।
विवाद समिति की ज़रूरत नहीं: BCCI सचिव
BCCI NEWS: सैकिया ने यह भी स्पष्ट किया कि आईसीसी द्वारा किसी विवाद समाधान समिति के गठन की ज़रूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि मामला जल्द ही सुलझा लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: बारिश ने रोका भारत-ऑस्ट्रेलिया टी-20 का आखिरी मुकाबला, गाबा में बिजली कड़की तो खाली कराई गई सीटें







