HINDU RASHTRA: फरीदाबाद, सनातन हिंदू एकता पदयात्रा 2025 रविवार को फरीदाबाद पहुंची, जहां हजारों की भीड़ बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ चलती नजर आई। दिल्ली से शुरू हुई यह यात्रा हरियाणा की ओर बढ़ने के साथ ही और प्रभावशाली होती दिखी। फरीदाबाद में जैसे ही बाबा बागेश्वर ने मंच संभाला, लोगों की उत्सुकता चरम पर पहुंच गई और उन्होंने वहीं से हिंदुओं को जागृत करने का संदेश दिया।
हिंदू एकता का जोरदार संदेश
HINDU RASHTRA: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि देश की एकता तभी सुरक्षित है जब सनातन सुरक्षित रहेगा। उन्होंने मंच से कहा, “जातिवाद से ऊपर उठो, राष्ट्रवाद को समझो। हम हिंदुओं के अधिकार और अस्तित्व की रक्षा के लिए दिल्ली, हरियाणा और यूपी में पदयात्रा कर रहे हैं।”
उन्होंने यह भी स्पष्ट कहा कि धर्म नहीं बचेगा तो देश नहीं बचेगा, और देश नहीं रहेगा तो धर्म भी समाप्त हो जाएगा।
फरीदाबाद में भीड़ का जोश
HINDU RASHTRA: पदयात्रा को देखने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचे। सोशल मीडिया पर लगातार यात्रा की झलकियां शेयर करते हुए बाबा बागेश्वर लोगों को जोड़ने का काम कर रहे हैं।उन्होंने सेना के लिए डोनेशन की अपील भी की और कहा, देश की सेना वेतन के लिए नहीं, वतन के लिए खड़ी रहती है।

आंखों से दिखता नहीं…
HINDU RASHTRA: यात्रा में शामिल एक दृष्टिबाधित अनुयायी ने कहा कि जाति और धर्म की दीवारों ने हिंदुओं को बांट दिया है। उन्होंने बताया कि वह 2024 में बाबा के साथ हुई घटना से इतने प्रभावित हुए कि आज वह पदयात्रा का हिस्सा बनकर दूसरे हिंदुओं को जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं।
16 नवंबर तक चलेगी पदयात्रा
HINDU RASHTRA: 7 नवंबर को छत्तरपुर कात्यायनी मंदिर से शुरू हुई यह यात्रा 16 नवंबर तक चलेगी और वृंदावन तक पहुंचेगी। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हर दिन अलग शहरों में हिंदू एकता का संदेश दे रहे हैं और लोगों से ‘आज नहीं तो कभी नहीं’ के भाव के साथ एकजुट होने की अपील कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें…RAJAT JAYANTI: पीएम मोदी का पहाड़ी अंदाज़, गढ़वाली, कुमाऊंनी बोली में दिया भाषण







