Home » उत्तर प्रदेश » HINDU RASTRA: सनातन हिंदू पदयात्रा का आज समापन, वृंदावन में उमड़ी भीड़; सीएम मोहन यादव सहित कई हस्तियां हुईं शामिल

HINDU RASTRA: सनातन हिंदू पदयात्रा का आज समापन, वृंदावन में उमड़ी भीड़; सीएम मोहन यादव सहित कई हस्तियां हुईं शामिल

HINDU RASTRA: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की 10 दिवसीय सनातन हिंदू पदयात्रा रविवार को अपने अंतिम दिन में पहुंच गई। यात्रा का समापन आज ठाकुर श्री बांके बिहारी के दर्शन के बाद होगा। सुबह से ही वृंदावन और मथुरा क्षेत्र में भारी संख्या में श्रद्धालु उमड़ रहे हैं, जिसके चलते सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है।

सनातन हिंदू पदयात्रा पहुंची वृंदावन 

HINDU RASTRA: पद यात्रा 7 नवंबर को दिल्ली के छतरपुर मंदिर से शुरू हुई थी और दिल्ली सहित तीन राज्यों के प्रमुख मार्गों से होकर शनिवार देर रात वृंदावन पहुंची। यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने बताया कि इस दौरान उन्हें राम-हनुमान भक्ति और धार्मिक माहौल का विशेष अनुभव मिला है।

यात्रा में शामिल हुए कई बड़ी हस्तियां

HINDU RASTRA: अंतिम दिन कार्यक्रम में नेताओं और फिल्मी हस्तियों की मौजूदगी भी देखने को मिल रही है। शुक्रवार को अभिनेता राजपाल यादव और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी यात्रा में शामिल हुए थे, जबकि शनिवार को गायक जुबिन नौटियाल और स्वाति मिश्रा ने उपस्थिति दर्ज कराई। आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी पदयात्रा में शामिल हुए और पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से भेंट की।

भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट पर

HINDU RASTRA: बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है। एसपी सुरेश रावत ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग बॉक्स बनाकर बैठने की व्यवस्था की गई है। प्रवेश द्वारों पर DFMD लगाए गए हैं और तलाशी के बाद ही लोगों को अंदर प्रवेश दिया जा रहा है। बैरिकेडिंग और भीड़ प्रबंधन के सभी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। तीन राज्यों से आए श्रद्धालु यात्रा में शामिल होकर खुद को सौभाग्यशाली बता रहे हैं। कई साधु-संत 7 नवंबर से लगातार पदयात्रा का हिस्सा बने हुए हैं और इसे आध्यात्मिक अनुभव बता रहे हैं।

ये भी पढ़े… WEST BENGAL: 2026 चुनाव से पहले बढ़ी सियासी टकराहट, कल्याण बनर्जी के आरोपों पर राज्यपाल का पलटवार

 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल