Hongkong fire news: हांगकांग के ताई पो क्षेत्र में बुधवार को एक बड़ा हादसा हुआ। यहां की 5 से ज्यादा हाईराइज इमारतें आग की भयंकर लपटों में घिर गईं, जिससे आसमान धुएं से भर गया। आग लगते ही इलाके में अफरातफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागते नजर आए। इस हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में 9 लोगों को घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया, जबकि 700 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। हालांकि कुछ लोग अब भी इमारतों में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।
Hongkong fire news: हाउसिंग कॉम्प्लेक्स और प्रभावित लोग
यह आग वांग फुक कोर्ट नाम के हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में लगी, जिसमें कुल 8 ब्लॉक्स और 2,000 फ्लैट्स हैं। यहां लगभग 4,600 लोग रहते हैं, जिनमें बड़ी संख्या में बुजुर्ग भी शामिल हैं। आग लगने के कारणों की फिलहाल जांच की जा रही है।
Hongkong fire news: दमकल की कोशिशें और जान-माल का नुकसान
हांगकांग फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी चाउ विंग-यिन ने बताया कि आग लगने के बाद 700 से ज्यादा दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश में जुटे। आग की लपटें इतनी भयंकर थीं कि इमारतें लगातार धू-धूकर जलती रहीं और लोग सिर्फ इसे देखते रह गए। इस हादसे में 25 से ज्यादा लोग झुलसे, जिनमें एक दमकलकर्मी भी शामिल है। मृतक दमकलकर्मी को 4 बजे झुलसी हुई हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
अग्निकांड का समय और आसपास का क्षेत्र
आग स्थानीय समय के अनुसार सुबह 2:51 बजे लगी, और हांगकांग के ताई पो ट्रेन स्टेशन से मात्र 500 मीटर दूर होने के कारण आग की गंध स्टेशन के बाहर तक महसूस की गई।
यह भी पढ़ें: Shekh hasina: बांग्लादेश में हालात तनावपूर्ण, अवामी लीग ने देशभर में शुरू किया प्रदर्शन, यूनुस से की इस्तीफे की मांग







