Home » उत्तर प्रदेश » जानिए कैसे ललितपुर में खेत विवाद ने लिया उग्र रूप, परिवार ने मंदिर परिसर में शुरू किया अनशन

जानिए कैसे ललितपुर में खेत विवाद ने लिया उग्र रूप, परिवार ने मंदिर परिसर में शुरू किया अनशन

LALITPUR

LALITPUR NEWS: ग्राम विजयपुरा में ज़मीन पर अवैध कब्ज़े और प्रशासनिक लापरवाही के खिलाफ एक परिवार ने हनुमान मंदिर परिसर में शांतिपूर्ण अनशन शुरू किया है।
9 नवम्बर से जारी इस धरने ने गांव में न्याय की मांग को नया मोड़ दे दिया है।
परिवार का आरोप है कि उन्हें जान से मारने की धमकियाँ दी जा रही हैं, फिर भी पुलिस खामोश है।

मंदिर परिसर से उठी न्याय की गुहार

LALITPUR NEWS: ग्राम विजयपुरा (तहसील तालबेहट, जिला ललितपुर) के श्री शंकर चतुर्वेदी और उनकी माता श्रीमती गिरजा बाई ने रविवार से हनुमान मंदिर परिसर में अनशन शुरू किया है।
उनका आरोप है कि खेत पर जबरन कब्ज़ा किया गया है और बार-बार शिकायत करने के बावजूद प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की।

प्रशासनिक आदेश और पुलिस की अनदेखी

LALITPUR NEWS: परिवार ने बताया कि स्थानीय अधिकारियों को कई बार आवेदन देने के बावजूद पुलिस व राजस्व विभाग ने न तो मौके की सही जांच की और न ही कब्ज़ा हटवाया।
दस्तावेज़ में यह भी उल्लेख है कि खेत की फसल को नुकसान पहुंचाया गया और परिवार को धमकाया गया कि अगर शिकायत जारी रही तो गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे।

एडीएम और एसडीएम तक पहुंचे आवेदन

LALITPUR NEWS: शिकायत पत्र में स्पष्ट रूप से दर्ज है कि मामला एसडीएम तालबेहट और तहसील प्रशासन तक पहुंच चुका है।
फिर भी, पीड़ित पक्ष को न्याय नहीं मिला, जिससे मजबूर होकर परिवार ने मंदिर परिसर में धरना देने का निर्णय लिया।

न्याय की आस में बैठा परिवार

LALITPUR NEWS: धरने पर बैठे शंकर चतुर्वेदी का कहना है कि “अब हमारी आखिरी उम्मीद मीडिया और जन समर्थन से है।”
परिवार का कहना है कि अगर न्याय न मिला, तो वे अपना आंदोलन और व्यापक करेंगे।

 

यह भी पढ़ें: कोर्ट का बड़ा झटका! मेहुल चौकसी की करोड़ों की संपत्तियों पर गिरी गाज

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

HUF Registration Services In IndiaDigital marketing for news publishers

राशिफल