Iqra Hasan: बुधवार देर शाम समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन सहारनपुर के गंगोह क्षेत्र के छापुर गांव पहुंचीं। हाल ही में गांव में हुए एक मंदिर खंडित करने के विवाद के बाद उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात की और लोगों का हाल जाना। सपा सांसद इकरा हसन ने कहा है कि “किसी भी धर्मस्थल को नुकसान पहुंचाना बेहद शर्मनाक है। ऐसी हरकतें समाज को तोड़ने का काम करती हैं, जोड़ने का नहीं।”
यह मेरे खिलाफ नहीं, पूरे समाज की महिलाओं का अपमान
Iqra Hasan: बैठक के दौरान सपा सांसद इकरा हसन भावुक नजर आईं। उन्होंने कहा कि हाल ही में उनके खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणियाँ सिर्फ उनके सम्मान पर नहीं, बल्कि इस क्षेत्र की हर महिला की गरिमा पर हमला हैं। उन्होंने कहा, “मुझे आतंकवादी कहा गया, लेकिन सवाल यह है कि क्या मेरे विरोधी उस बयान की निंदा करेंगे जिसने महिलाओं को नीचा दिखाने की कोशिश की?” इकरा हसन ने स्पष्ट किया कि उन्होंने मंदिर प्रकरण में गिरफ्तार किसी व्यक्ति का न तो बचाव किया है और न ही किसी के पक्ष में फोन किया। उन्होंने कहा कि “अगर किसी की संलिप्तता है, तो कानून उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करे। किसी भी अपराधी को बचाया नहीं जाना चाहिए।”
— Iqra Hasan (@IqraMunawwar_) October 15, 2025
हर धर्म और जाति ने मुझे बेटी मानकर वोट दिया
Iqra Hasan: सपा सांसद इकरा हसन अपने संबोधन में कहा कि जब वे सांसद बनीं, तो उनकी सबसे बड़ी खुशी यह थी कि हर वर्ग और हर धर्म के लोगों ने उन्हें बेटी और बहन की तरह अपनाया। उन्होंने कहा, “आज जो गालियाँ मुझे दी जा रही हैं, वे केवल मेरे नहीं बल्कि इस क्षेत्र की हर महिला के सम्मान पर चोट हैं। वही सपा सांसद ये कहती नज़र आती है कि उन्होंने हमेशा एकता और भाईचारे की राजनीति की है। अगर किसी को मेरा काम पसंद नहीं तो पांच साल बाद मुझे बदल सकते हैं, लेकिन मुझे गालियाँ देकर क्या आप अपनी बेटी का अपमान नहीं कर रहे?
राजनीति का स्तर गिरा है…
Iqra Hasan: इकरा ने कहा कि उनका परिवार हमेशा लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास रखता आया है। उन्होंने कहा कि , “पहले मतभेद जरूर रहे, पर कभी व्यक्तिगत स्तर पर हमला नहीं हुआ। आज जो हो रहा है, वह राजनीति नहीं, समाज को बांटने की कोशिश है।”
असली महापुरुष वही जो समाज को जोड़े
Iqra Hasan: इकरा ने कहा कि “कुछ लोग खुद को महापुरुष कहला रहे हैं, पर असली महापुरुष वे हैं जिन्होंने समाज को एक किया — जैसे बाबू हुकुम सिंह।” उन्होंने कहा कि धर्म और आस्था का उपयोग नफरत फैलाने के लिए नहीं होना चाहिए।
“I have been called Mulli. My brother and father were abused. This isn’t the first incident,” Says Kairana MP Iqra Hasan after visiting Chappar village following the temple dispute. pic.twitter.com/r0M2FkLIeu
— Krishna Chaudhary (@KrishnaTOI) October 15, 2025
लोगों के बीच में आने से नही रोक सकता प्रशासन
Iqra Hasan: इकरा हसन ने बताया कि उन्हें प्रशासन की ओर से छापुर न जाने की सलाह दी गई थी, लेकिन उन्होंने साफ कहा कि, “यह मेरा क्षेत्र है, मैं अपने लोगों से मिलने जरूर जाऊंगी।” उन्होंने बताया कि सहारनपुर एसएसपी ने खुद उनसे शिकायत दर्ज करने के लिए तहरीर मांगी है और उन्होंने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
सरकार बेटी सम्मान की बात करती है, फिर महिलाओं को गालियां क्यों?
Iqra Hasan: अंत में सपा सांसद इकरा हसन ने कहा कि सरकार एक ओर महिलाओं के सम्मान की बातें करती है और दूसरी ओर सार्वजनिक मंचों पर महिलाओं को अपशब्द कहे जाते हैं। “यह दोहरा रवैया अब नहीं चलेगा।”उन्होंने समाज से अपील की कि नफरत की राजनीति छोड़कर एकता और सम्मान की राह अपनाई जाए।
ये भी पढ़े…Bhopal News: शिवराज सिंह के घर किसानों संग पहुंचे जीतू पटवारी जेब में छिपे माइक को लेकर बवाल