Ikkis Movie: अगस्त्य नंदा, धर्मेंद्र, जयदीप अहलावत और सिमर भाटिया स्टारर फिल्म ‘इक्कीस’ 1 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। रिलीज से पहले फिल्म की एक खास और भावुक पहल सामने आई है, जहां एनजीओ से जुड़े बच्चों के लिए इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की गई।
एनजीओ के बच्चों के साथ खास स्क्रीनिंग
मुंबई के जुहू स्थित पीवीआर में फिल्म ‘इक्कीस’ की विशेष स्क्रीनिंग एनजीओ के बच्चों के लिए रखी गई। इस दौरान अगस्त्य नंदा और सिमर भाटिया बच्चों के साथ मस्ती करते नजर आए। बच्चों के साथ कलाकारों की यह मुलाकात बेहद भावुक और यादगार रही।
Ikkis Movie: फिल्म की खासियत और स्टारकास्ट
‘इक्कीस’ कई मायनों में खास है। यह धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म मानी जा रही है, वहीं सिमर भाटिया की यह डेब्यू फिल्म है। अगस्त्य नंदा की यह दूसरी फिल्म है, इससे पहले वे ‘द आर्चीज’ में नजर आ चुके हैं। फिल्म में जयदीप अहलावत भी अहम भूमिका में हैं।
अमिताभ बच्चन की भावुक प्रतिक्रिया
फिल्म की पहले सेलेब्स के लिए भी स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। फिल्म देखने के बाद अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में नाती अगस्त्य नंदा की जमकर तारीफ की। उन्होंने लिखा कि ‘इक्कीस’ में अगस्त्य का अभिनय देखकर भावनाएं उमड़ पड़ीं और उनका बचपन से अभिनेता बनने तक का सफर उन्हें बेहद भावुक कर गया।
Ikkis Movie: शहीद अरुण खेत्रपाल की वीरगाथा पर आधारित
फिल्म ‘इक्कीस’ 1971 के भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की कहानी पर आधारित है। मात्र 21 साल की उम्र में उन्होंने दुश्मन के 10 टैंक तबाह कर अद्भुत वीरता दिखाई थी। अगस्त्य नंदा ने अरुण खेत्रपाल का किरदार निभाया है, सिमर भाटिया उनकी प्रेमिका के रूप में नजर आएंगी, जबकि धर्मेंद्र ने उनके पिता की भूमिका निभाई है।
ये भी पढ़ें…काशी विश्वनाथ मंदिर में स्पर्श दर्शन पर रोक, बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन का फैसला







