Imran Khan news: पाकिस्तान की आतंकवाद-निरोधी अदालत ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की बहन अलीमा खान को जमानत पर रिहा कर दिया। उन्हें 26 नवंबर को एक विरोध प्रदर्शन से जुड़े केस में गिरफ्तार किया गया था। कोर्ट ने दो-दो लाख रुपये के जमानती मुचलकों पर उनकी जमानत मंजूर की, जिसके बाद रिहाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई।
Imran Khan news: क्यों हुई थी गिरफ्तार ?
अलीमा खान अदालत में पेश हुईं और उन्होंने बताया कि उनका वकील सुप्रीम कोर्ट में व्यस्त है, इसलिए उन्हें जाने की अनुमति दी जाए। लेकिन इसी दौरान अभियोजन पक्ष ने आपत्ति उठाई और कहा कि CrPC की धारा 351 के मुताबिक़ आरोपी न्यायिक हिरासत में ही होता है। जैसे ही अलीमा कोर्टरूम से बाहर निकलीं, महिला पुलिस ने उन्हें फिर से हिरासत में ले लिया और कोर्ट में वापस ले आईं। कोर्ट ने आदेश दिया कि वह परिसर से बाहर न जाएं। थोड़ी देर बाद उनका वकील फैसल मलिक पहुंचा और अदालत ने उनके दो जमानती मुचलकों को मंजूर कर लिया।
गवाहों पर जुर्माना
इस केस में देरी करने की वजह से अदालत ने आठ गवाहों पर 10-10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। इससे पहले की सुनवाई में अलीमा खान ने अदालत के आदेश पर अपने जमानती दस्तावेज़ जमा किए थे। मामले में उनके खिलाफ कई बार गिरफ्तारी वारंट भी जारी हो चुके हैं। बचाव पक्ष की अर्जी के बाद अब अगली सुनवाई 1 दिसंबर को होगी।
यह भी पढ़ें: Imran Khan: क्या हो गई पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान की हत्या? जेल में मिलने गई बहनों का आरोप घसीट कर भगाया







