IND vs NZ 2026: भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का दूसरा मैच कल दोपहर 1:30 बजे निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम, राजकोट में खेला जाएगा। इस सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त बना ली है। अब देखने वाली बात यह है कि क्या न्यूजीलैंड कल भारत के खिलाफ वापसी कर सीरीज को अंतिम मैच तक ले जा पाएगी या भारत कल सीरीज पर कब्जा करेगा। यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
2023 से नहीं हारा है भारत
भारत न्यूजीलैंड से पिछले चार सालों से नहीं हारा है। यह सिलसिला अब तक लगातार चल रहा है। भारत ने न्यूजीलैंड को 2023 के सेमीफाइनल में हराया था और फिर 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भी भारत ने न्यूजीलैंड को करारी मात दी थी। इसी वजह से भारत आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर है, वहीं न्यूजीलैंड दूसरे स्थान पर है। न्यूजीलैंड ने भारत को आखिरी बार 2020 की वनडे सीरीज में हराया था और उस सीरीज में भारत को वाइटवॉश किया था। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारत इस सीरीज में न्यूजीलैंड को वाइटवॉश कर पाएगा।

IND vs NZ 2026: अय्यर ने कोहली की तारीफ में शब्द नहीं छोड़े
उप-कप्तान श्रेयस अय्यर ने बीसीसीआई द्वारा साझा किए गए वीडियो में कहा: “मैं विराट कोहली की जितनी तारीफ करूं, उतनी कम है। 37 की उम्र में क्रीज़ के बीच इतनी तेजी से भागना हर किसी के बस की बात नहीं है। जिस तरह से कोहली गंभीर परिस्थितियों में बल्लेबाजी करते हैं, स्ट्राइक रोटेट करते हैं, उस तरीके को देखकर मैं चौंक जाता हूं। उनकी स्थिरता देखकर यह समझ नहीं आता कि कैसे एक 37 वर्षीय खिलाड़ी एक ही डाइट और रूटीन के बल पर अभी तक इतनी स्थिरता बनाए रखे हुए हैं।”
शानदार जीत के बाद वाशिंगटन सुंदर टीम से बाहर क्यों
भारत ने पहले वनडे में शानदार जीत दर्ज की। सभी भारतीय खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन दिया। लेकिन सवाल यह है कि वाशिंगटन सुंदर, जो साइड स्टेन की चोट से जूझ रहे हैं, क्या अगले मैच में खेल पाएंगे। यदि वे नहीं खेल पाते हैं, तो उनके रिप्लेसमेंट में किस खिलाड़ी को मौका मिलेगा और कल की प्लेइंग XI कैसी होगी, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

रोहित ने क्यों खेली आक्रामक बल्लेबाजी
पहले वनडे में रोहित शर्मा सिर्फ 26 रन बनाकर आउट हुए। यह 26 रन उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए बनाए। फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स का कहना है कि रोहित को क्रीज़ पर थोड़ा समय बिताना चाहिए और पारी को धीरे-धीरे आगे बढ़ाना चाहिए। इस पर रोहित शर्मा ने कहा,“मैं आने वाले वर्ल्ड कप को लेकर चिंतित हूं और उसी के लिए तैयारी कर रहा हूं। मेरे लिए शतक से ज्यादा टीम की परफॉर्मेंस महत्वपूर्ण है। मेरी आक्रामक बल्लेबाजी से टीम को शुरुआती ओवर में बेहतर स्टार्ट मिले और मेरे आउट होते ही विराट कोहली टीम की कमान संभालें।”
भारतीय ओडीआई स्क्वाड
रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, आयुष बडोनी, नीतीश कुमार रेड्डी, शुभमन गिल (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरैल, यशस्वी जायसवाल।
न्यूजीलैंड ओडीआई स्क्वाड
डेवोन कॉन्वे, विल यंग, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), क्रिस्टियन क्लार्क, आदित्य अशोक, माइकल रे, निक केली, हेनरी निकोलस, डेरेन मिचेल, मिचेल है, जैक फॉल्क्स, काईल जमीसन, जोश क्लार्कसन, जेडन लेनोक्स।
Written by-Adarsh Kathane
ये भी पढ़ें…कोहली-गिल की 118 रन की शतकीय साझेदारी, 85वां शतक और 301 रन लक्ष्य पूरा







