IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने जनवरी 2026 में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है। कीवी टीम इस महीने भारत के दौरे पर आ रही है, जहां दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की रोमांचक भिड़ंत देखने को मिलेगी। वनडे सीरीज का आगाज 11 जनवरी से होने जा रहा है।
IND vs NZ: गिल को कप्तानी, सीनियर खिलाड़ियों को वर्कलोड मैनेजमेंट
इस सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने शुभमन गिल पर भरोसा जताते हुए उन्हें टीम की कमान सौंपी है। वहीं, टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों और वर्कलोड मैनेजमेंट को ध्यान में रखते हुए दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को इस सीरीज से आराम दिया गया है।
🚨 News 🚨
India’s squad for @IDFCFIRSTBank ODI series against New Zealand announced.
Details ▶️ https://t.co/Qpn22XBAPq#TeamIndia | #INDvNZ pic.twitter.com/8Qp2WXPS5P
— BCCI (@BCCI) January 3, 2026
IND vs NZ: गायकवाड़ की छुट्टी, अय्यर की फिटनेस पर सस्पेंस
टीम चयन में कुछ कड़े फैसले भी लिए गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछली सीरीज में नजर आए ऋतुराज गायकवाड़ को इस बार टीम में जगह नहीं मिली है। वहीं, मध्यक्रम के भरोसेमंद बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को उपकप्तान तो बनाया गया है, लेकिन उनकी भूमिका उनके फिटनेस टेस्ट पर टिकी है। उन्हें बीसीसीआई के ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ से हरी झंडी मिलने के बाद ही मैदान पर उतरने का मौका मिलेगा।
युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का तालमेल
टीम में हर्षित राणा और नीतीश कुमार रेड्डी जैसे उभरते सितारों को मौका दिया गया है, जबकि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों की मौजूदगी टीम को मजबूती प्रदान करेगी। विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी केएल राहुल और ऋषभ पंत के कंधों पर होगी।
IND vs NZ वनडे सीरीज का शेड्यूल:
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज के तीनों मुकाबले वेस्टर्न इंडिया के अलग-अलग शहरों में खेले जाएंगे:
पहला वनडे 11 जनवरी, 2026 वडोदरा
दूसरा वनडे 14 जनवरी, 2026 राजकोट
तीसरा वनडे 18 जनवरी, 2026 इंदौर
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की वनडे टीम:
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान/फिटनेस पर निर्भर), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल।
ये भी पढ़े…6,6,6,6,6… विजय हजारे में हार्दिक पांड्या का तूफान, एक ओवर में जड़े 5 छक्के







