IND VS SL: आईसीसी महिला वर्ल्ड कप का 13वां संस्करण आज से गुवाहाटी में शानदार अंदाज में शुरू हो गया है। इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें भाग ले रही हैं और पूरे मुकाबले के दौरान 31 मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 2 नवंबर को आयोजित होगा। इस बार आईसीसी ने प्राइज मनी में 300% की बढ़ोतरी की है, जिसके तहत विजेता टीम को लगभग 40 करोड़ रुपये की इनामी राशि मिलेगी। आज का पहला मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच दोपहर 3 बजे गुवाहाटी में खेला जाएगा। क्रिकेटप्रेमियों में इस मैच को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में टीम इंडिया की कप्तानी हरमनप्रीत कौर करेंगी, जबकि उपकप्तानी की जिम्मेदारी स्मृति मंधाना के हाथों में होगी। इस विश्वकप में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 5 अक्टूबर को होगा। जानकारी के लिए बता दें कि भारत और पाकिस्तान के सभी मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे।
कौन-कौन सी टीमें ले रही हैं हिस्सा
IND VS SL: भारत, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें महिला क्रिकेट विश्वकप 2025 में हिस्सा ले रही हैं। इस बार राउंड रॉबिन फॉर्मेट में सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ 7-7 मैच खेलेंगी। राउंड रॉबिन में कुल 28 मुकाबले 26 अक्टूबर तक खेले जाएंगे। प्वाइंट्स टेबल में टॉप-4 पर रहने वाली टीमें सेमीफाइनल में एंट्री करेंगी। पहला सेमीफाइनल नंबर-1 और नंबर-4 टीम के बीच होगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल नंबर-2 और नंबर-3 टीमों के बीच खेला जाएगा। दोनों सेमीफाइनल जीतने वाली टीमें 2 नवंबर को फाइनल में भिड़ेंगी।
7 बार की चैंपियन है ऑस्ट्रेलिया
IND VS SL: महिला वनडे वर्ल्ड कप पर सबसे अधिक कब्जा ऑस्ट्रेलियाई टीम का रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 7 बार यह खिताब जीता है। कंगारू टीम साल 1978, 1982, 1988, 1997, 2005, 2013 और 2022 में चैंपियन रही है। वहीं, इंग्लैंड की टीम चार बार (1973, 1993, 2009 और 2017) और न्यूजीलैंड की टीम एक बार (2000) महिला वनडे वर्ल्ड कप जीत चुकी है।
महिला वर्ल्ड कप में प्राइज मनी का नया रिकॉर्ड
IND VS SL: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में इस बार इनामी राशि को लेकर बड़ा बदलाव देखने को मिला है। टूर्नामेंट के लिए कुल 13.88 मिलियन डॉलर (करीब 116 करोड़ रुपये) की प्राइज मनी तय की गई है। यह रकम पिछले संस्करण की तुलना में लगभग चार गुना ज्यादा है। गौर करने वाली बात यह है कि इस बार महिला वर्ल्ड कप की इनामी राशि, पुरुषों के 2023 विश्व कप से भी ज्यादा रखी गई है। पुरुषों के टूर्नामेंट में प्राइज मनी करीब 10 मिलियन डॉलर थी, जबकि महिलाओं के इस मेगा इवेंट में उससे भी अधिक राशि खिलाड़ियों को मिलेगी।
भारत के मैच शेड्यूल
- भारत बनाम श्रीलंका – 30 सितंबर, गुवाहाटी
- भारत बनाम पाकिस्तान – 5 अक्टूबर, कोलंबो
- भारत बनाम साउथ अफ्रीका – 9 अक्टूबर, विशाखापट्टनम
- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – 12 अक्टूबर, विशाखापट्टनम
- भारत बनाम इंग्लैंड – 19 अक्टूबर, इंदौर
- भारत बनाम न्यूजीलैंड – 23 अक्टूबर, नवी मुंबई
- भारत बनाम बांग्लादेश – 26 अक्टूबर, नवी मुंबई
भारत का स्क्वॉड: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रौड्रिग्स, रिचा घोष, उमा छेत्री, रेणुका सिंह ठाकुर, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, राधा यादव, अमनजोत कौर, अरूंधति रेड्डी, क्रांति गौड़
श्रीलंका का स्क्वॉड: चामरी अटापट्टू (कप्तान ), हसिनी परेरा, विष्मी गुणरत्ने, हर्षिता समरविक्रमा,कविषा दिलहारी, निलाक्षी डिसिल्वा, अनुष्का संजीवनी, इमेशा दुलानी, डयूमी विहांगा, पियूमी वत्सला, इनोका रणवीरा, सुगंदिका कुमारी, उदेशिका प्रबोधनी, मल्की मडारा, अचिनी कुलसूर्या