IND vs WI 2nd Test: शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टेस्ट टीम ने वेस्टइंडीज को दूसरे और निर्णायक टेस्ट में 7 विकेट से हराकर 2-0 से सीरीज क्लीन स्वीप कर दी। कोटला के इस मुकाबले में टीम इंडिया ने समग्र रूप से दबदबा बनाया और श्रृंखलाबद्ध रूप से कई रिकॉर्ड अपने नाम किए।
मैच का निचोड़
IND vs WI 2nd Test: दूसरे टेस्ट में भारत को जीत के लिए 121 रनों का लक्ष्य मिला जिसे टीम ने तीसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर पूरा कर लिया। केएल राहुल ने मैच का अंत चौके से किया और नाबाद 58 रन खेलकर टीम को जीत दिलाई। साई सुदर्शन ने भी महत्वपूर्ण 39 रन जोड़े। कुल मिलाकर भारत ने इस टेस्ट में हर डिपार्टमेंट में श्रेष्ठता दिखाई।
India completes a clean sweep in Delhi.
Scorecard: https://t.co/1B9MbKg7yq pic.twitter.com/V6l524lWJa
— ICC (@ICC) October 14, 2025
पारियों का संक्षिप्त विवरण
भारत I (1st innings): 518 (शुभमन गिल नाबाद 129 यशस्वी जायसवाल —175)
वेस्टइंडीज I (1st innings): 248
पहले पारी के आधार पर भारत को 270 रन की बढ़त मिली।
वेस्टइंडीज II (following on / 2nd innings): 390 (ऑलआउट)
भारत II (चेज़): 124/3 लक्ष्य हासिल कर जीत।
गेंदबाज़ी में कुलदीप यादव ने किया प्रभावित
IND vs WI 2nd Test: कुलदीप यादव ने इस मैच में कुल 8 विकेट लेकर टीम की जीत में अहम योगदान दिया और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। समरूप परफॉर्मेंस और असरदार स्पिन ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाज़ों को परेशानी में डाला।
सीरीज़ अवार्ड्स
प्लेयर ऑफ द मैच: कुलदीप यादव (8 विकेट)
प्लेयर ऑफ द सीरीज: रविंद्र जडेजा सीरीज़ में 104 रन और 8 विकेट लेकर उन्होंने सभी-राउंड योगदान दिया।
INDvsWI 2nd Test, Day 5 | India (518/5 d & 120/3) beat West Indies [248 & 390 (f/o)] by 7 wickets to win the series 2-0 and add 12 points to their World Test Championship tally.
(Pic: BCCI) pic.twitter.com/in61oLcj7r
— ANI (@ANI) October 14, 2025
रिकॉर्ड और उपलब्धियाँ
IND vs WI 2nd Test: भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 10वीं टेस्ट सीरीज जीत दर्ज कर ली — यह एक नया वैश्विक रिकॉर्ड बताया जा रहा है।
यह श्रृंखला जीत शुभमन गिल की पहली टेस्ट सीरीज़ जीत है कप्तान के रूप में।
वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेज़ अब लगातार पांच टेस्ट हारे हुए कप्तानों की सूची में शामिल हो गए — उनसे पहले यह आंकड़ा क्रेग ब्रैथवेट के नाम दर्ज था।
भारत में लगातार हारों के संदर्भ में वेस्टइंडीज 2013-25 के दौर में छह बार हार का रिकॉर्ड बना चुका है — इसे पिछले लंबे हार क्रमों के साथ सूचीबद्ध किया गया है।
ऐतिहासिक दृष्टि से किसी एक विपक्षी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा लगातार जीतों की लम्बी सूचियों में भी भारत-वेस्टइंडीज से जुड़ी कई प्रविष्टियाँ स्थान रखती हैं।
मैच डायरी
IND vs WI 2nd Test: दिन 1–3 : भारत की पहली पारी में शानदार बल्लेबाज़ी गिल और जायसवाल के बड़े स्कोर।
दिन 4 : वेस्टइंडीज पहली पारी के बाद फॉलो-ऑन झेलते हुए दूसरी पारी खेला; पारियों के बीच मैच में निर्णायक मोड़ आया।
दिन 5 : भारत ने व्यवस्थित तरीके से लक्ष्य चेस कर जीत सुनिश्चित की; केएल राहुल ने नाबाद पारी खेलकर मैच समाप्त किया।