India EU FTA Talks: भारत और यूरोपीय संघ ने इस वर्ष के अंत तक बहुप्रतीक्षित मुक्त व्यापार समझौते पर वार्ता पूरी करने की अपनी साझा महत्वाकांक्षा की पुष्टि की तथा एक स्वतंत्र, खुले, समावेशी और समृद्ध हिंद-प्रशांत क्षेत्र की दिशा में संयुक्त रूप से कार्य करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। दोनों पक्षों ने संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता के सम्मान और विवादों के शांतिपूर्ण समाधान पर भी जोर दिया तथा अंतरराष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र चार्टर के सिद्धांतों के अनुरूप यूक्रेन में व्यापक, न्यायसंगत और स्थायी शांति की आवश्यकता पर बल दिया।

इंडो–पैसिफिक क्षेत्र में स्वतंत्र व समावेशी सहयोग का रोडमैप
India EU FTA Talks: भारत और 27 देशों के इस समूह ने गाज़ा के लिए शांति योजना के प्रति अपना समर्थन दोहराया और वहां शीघ्र शांति एवं स्थिरता की बहाली की आवश्यकता पर बल दिया। ये मुद्दे क्रमशः 18 और 19 नवंबर को ब्रुसेल्स में आयोजित 11वीं भारत-यूरोपीय संघ विदेश नीति एवं सुरक्षा परामर्श तथा छठी रणनीतिक साझेदारी समीक्षा बैठक में चर्चा का विषय रहे। यह विचार-विमर्श जनवरी में होने वाले भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन से पहले हुआ। विदेश मंत्रालय (MEA) और यूरोपीय संघ ने मंगलवार को एक संयुक्त मीडिया बयान में दोनों बैठकों का विवरण साझा किया।
India EU FTA Talks: यूक्रेन–गाज़ा मुद्दे पर भारत–EU का संयुक्त रुख
इसमें कहा गया कि चर्चा में आर्थिक सुरक्षा, लचीली आपूर्ति श्रृंखला, व्यापार और निवेश, ग्लोबल गेटवे, भारत-यूरोपीय संघ संपर्क साझेदारी और भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा (IMEC) सहित कई विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। साथ ही नवाचार तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग पर भी विचार किया गया। दोनों पक्षों ने इस वर्ष के अंत तक मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत पूरी करने और निवेश संरक्षण समझौते तथा भौगोलिक संकेतकों पर समझौते के लिए वार्ताओं में तेजी लाने की अपनी साझा महत्वाकांक्षा की पुष्टि की।
2026 में ब्रुसेल्स में TTC मंत्रीस्तरीय बैठक की तैयारी
India EU FTA Talks: इसमें कहा गया, “उन्होंने बहुपक्षीय स्तर पर सहयोग और आपूर्ति श्रृंखला विविधीकरण सहित आर्थिक मुद्दों पर निरंतर संवाद के महत्व को रेखांकित किया।” दोनों पक्षों ने भारत-यूरोपीय संघ व्यापार एवं प्रौद्योगिकी परिषद (TTC) में हुई प्रगति का भी उल्लेख किया और 2026 में ब्रुसेल्स में होने वाली अगली TTC मंत्रिस्तरीय बैठक की प्रतीक्षा व्यक्त की। यूरोपीय संघ और भारत ने वैश्विक मामलों पर अपनी साझेदारी के दृष्टिकोणों पर भी चर्चा की, जिसमें बहुपक्षीय प्रणाली में सहयोग बढ़ाना और मानवीय व आपदा-रोधी मुद्दों पर सहयोग शामिल है।
Written By- Adarsh Kathane
ये भी पढ़े… Unified Pension: यूनिफाइड पेंशन स्कीम में स्विच करने की आखिरी तारीख नजदीक, जल्द करें आवेदन







