India US Trade Deal: केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि भारत किसी भी प्रकार के अंतरराष्ट्रीय दबाव या समयसीमा के दबाव में आकर व्यापारिक समझौते (Trade Agreements) नहीं करता। उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत, यूरोपीय संघ (EU) और अमेरिका सहित कई देशों के साथ बातचीत में जरूर सक्रिय है, लेकिन समझौते केवल राष्ट्रीय हितों को ध्यान में रखकर ही किए जाएंगे।
किसी बाहरी दबाव में समझौते नहीं करता भारत
India US Trade Deal: दरअसल, गोयल जर्मनी की राजधानी बर्लिन में आयोजित ‘बर्लिन संवाद’ (Berlin Dialogue) में भाग ले रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम यूरोपीय संघ और अमेरिका दोनों के साथ रचनात्मक बातचीत कर रहे हैं, लेकिन भारत जल्दबाज़ी में या किसी बाहरी दबाव में समझौते नहीं करता। हमारे लिए हर निर्णय दीर्घकालिक और रणनीतिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण होता है। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि भारत, अमेरिका द्वारा लगाए गए उच्च आयात शुल्क (High Tariffs) जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए नए निर्यात बाज़ारों की खोज कर रहा है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यापारिक समझौता तभी टिकाऊ हो सकता है जब वह दीर्घकालिक दृष्टिकोण और पारस्परिक हितों पर आधारित हो। उन्होंने यह भी जोड़ा कि भारत अपने मित्र देशों के चयन में सिर्फ राष्ट्रीय हितों को प्राथमिकता देता है। भारत ने कभी भी किसी दबाव या झुकाव में यह तय नहीं किया कि उसके मित्र कौन होंगे। अगर कोई कहे कि हम यूरोपीय संघ के मित्र नहीं हो सकते, या फिर केन्या के साथ काम नहीं कर सकते, तो यह भारत के लिए स्वीकार्य नहीं होगा।
रूस से तेल खरीद को लेकर संकेत
India US Trade Deal: गोयल का यह बयान उस समय आया है जब हाल के दिनों में अमेरिका की ओर से भारत पर रूस से तेल खरीद बंद करने का दबाव बढ़ा है। हालांकि, भारत ने स्पष्ट किया है कि उसकी ऊर्जा नीति पूरी तरह राष्ट्रीय हितों पर आधारित है। इस दौरान मंत्री गोयल ने भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर कहा कि मुझे लगता है कि हमें भारत की इकॉनमी को भी पहचानना चाहिए, भले ही यह केवल 4 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी लगती हो, लेकिन परचेजिंग पावर पैरिटी के हिसाब से भारत की इकोनॉमी पहले से ही 15 ट्रिलियन डॉलर है। बढ़ती सैलरी, बेहतर रहने की स्थिति, बेहतर क्वालिटी ऑफ लाइफ जैसे एंबिशन लोगों के सपनों और लोगों की कोशिशों को आगे बढ़ा रहे हैं।
ये भी पढ़े… UP News: योगी सरकार के साथ किसान, धान खरीद में यूपी ने बनाया नया रिकॉर्ड







