India vs South Africa Test: आज 14 नवंबर को कोलकाता में स्थित ईडन गार्डन्स स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के टेस्ट मैच खेला जा रहा है। दोनों ही टीमों के द्वारा प्लेइंग 11 में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। जिसमें सबसे बड़ा बदलाव टीम इंडिया में देखने मिला दरअसल, पहली बार भारतीय टीम के तरफ से बाएं हाथ से खेलने वाले 6 प्लेयर मैदान में उतरे हैं। यही नहीं, गेंदबाजों में बात करें तो इस बार टीम मेंचार स्पिन गेंदबाजों को जगह दी गई है।

टेस्ट में पहली बार शामिल हुए 6 लेफ्ट-हैंडर्स
India vs South Africa Test: इस टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के इतिहास में आज तक कभी भी किसी टेस्ट मैच में 6 बाएं हाथ से खेलने वाले खिलाड़ी मैदान में नहीं उतारे है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेल रही इंडिया में बाएं हाथ से खेलने वाले कुल 6 खिलाड़ी है। जिसमें ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर का नाम शामिल है। टीम के कप्तान शुभम गिल के इस फैसले ने सभी को हैरान कर दिया है। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि यह फैसला टीम के लिए कितना सही साबित होता है।
India vs South Africa Test: शुभमन गिल के फैसले से चौंके फैंस
वही टीम इस बार 4 स्पिन गेंदबाजों के साथ मैच खेल रही है, इन 4 में से 3 बाएं हाथ के स्पिनर्स हैं। आपको बता दें, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव तीन बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच खेल रहे हैं।
दोनों टीम की प्लेइंग XI
भारत की प्लेइंग इलेवन : शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और रवींद्र जड़ेजा।
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन : एडेन मार्करम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, टेंबा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोरजी, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन (विकेटकीपर), साइमन हार्मर, मार्को जानसेन, कॉर्बिन बॉश और केशव महाराज।
Read More: India vs South Africa 1st Test: ईडन गार्डन्स में शुरू हुआ पहला मुकाबला, ऋषभ पंत की धमाकेदार वापसी







