ख़बर का असर

Home » स्पोर्ट्स » India vs Sri Lanka T20 Series 2025: दिसंबर में होने वाली पांच मैचों की धमाकेदार सीरीज का पूरा शेड्यूल जारी

India vs Sri Lanka T20 Series 2025: दिसंबर में होने वाली पांच मैचों की धमाकेदार सीरीज का पूरा शेड्यूल जारी

India vs Sri Lanka T20 Series 2025 का पूरा शेड्यूल और मैच विवरण

T20 Series 2025: टी20 सीरीज़ के लिए भारतीय टीम दिसंबर माह में श्रीलंका की मेजबानी करने वाली है। यह मुकाबला 21 दिसंबर 2025 से शुरू होकर 30 दिसंबर 2025 को अंतिम मैच के साथ समाप्त होगा। दोनों देशों की महिलाओं के बीच इस सीरीज़ के पहले 2 मुकाबले विशाखापत्तनम में आयोजित होंगे। इसके अलावा बचे हुए 3 मुकाबले तिरुवनंतपुरम में खेले जाएंगे।

India vs Sri Lanka T20 Series 2025 का पूरा शेड्यूल और मैच विवरण
India vs Sri Lanka T20 Series 2025 का पूरा शेड्यूल और मैच विवरण

T20 Series 2025: कब और कहां खेले जाएंगे मैच?

T20 Series 2025:  BCCI के सचिव देवजीत सैकिया के अनुसार पहले 2 मैच विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे और बाकी के मैच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में होंगे। बता दें कि साल 2009 से अब तक भारत और श्रीलंका के बीच कुल 26 टी20 मैच खेले जा चुके हैं। इन 26 मुकाबलों में से 20 मैच भारतीय टीम ने अपने नाम किए हैं और 5 में श्रीलंका ने जीत हासिल की है।

वनडे वर्ल्ड कप के बाद टीम की नई शुरुआत

T20 Series 2025:  वनडे वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करने के बाद टीम को कुछ समय के लिए आराम दिया गया था। इसके बाद अब भारतीय टीम दोबारा लय हासिल करने की कोशिश करेगी। इस पूरी सीरीज़ में क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, उपकप्तान स्मृति मंधाना और मिडिल ऑर्डर की बल्लेबाज़ जेमिमा रोड्रिग्ज पर टिकी रहेंगी। इन खिलाड़ियों ने वनडे वर्ल्ड कप में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से टीम को जीत दिलाई थी। श्रीलंका के लिए भी यह सीरीज़ काफी अहम है।

India vs Sri Lanka T20 Series 2025 का पूरा शेड्यूल और मैच विवरण
India vs Sri Lanka T20 Series 2025 का पूरा शेड्यूल और मैच विवरण

5 मुकाबलों का कार्यक्रम इस प्रकार है:

पहला T20 मैच – 21 दिसंबर, विशाखापत्तनम
दूसरा T20 मैच – 23 दिसंबर, विशाखापत्तनम
तीसरा T20 मैच – 26 दिसंबर, तिरुवनंतपुरम
चौथा T20 मैच – 28 दिसंबर, तिरुवनंतपुरम
पांचवां T20 मैच – 30 दिसंबर, तिरुवनंतपुरम

यह भी पढ़ें: Common wealth 2030: भारत में लौट रहा CWG का जादू! अहमदाबाद बनेगा 2030 का मेजबान

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल