ख़बर का असर

Home » राष्ट्रीय » बम की धमकी से हड़कंप: कुवैत–दिल्ली इंडिगो उड़ान की अहमदाबाद में आपात लैंडिंग

बम की धमकी से हड़कंप: कुवैत–दिल्ली इंडिगो उड़ान की अहमदाबाद में आपात लैंडिंग

कुवैत से दिल्ली जा रही इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान में बम की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। सुरक्षा कारणों से विमान को अहमदाबाद में उतारा गया, जहां सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालकर जांच शुरू की गई।
अहमदाबाद में इमरजेंसी लैंडिंग

IndiGo Bomb Threat: कुवैत से दिल्ली जा रही इंडिगो एयरलाइंस की एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान में बम होने की धमकी मिलने के बाद शुक्रवार सुबह विमान को एहतियातन अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर मोड़ दिया गया। हवाई अड्डा अधिकारियों के अनुसार, सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत विमान की सुरक्षित आपात लैंडिंग कराई गई और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

IndiGo Bomb Threat: अहमदाबाद में इमरजेंसी लैंडिंग
अहमदाबाद में इमरजेंसी लैंडिंग

सुरक्षा कारणों से मार्ग परिवर्तन

अधिकारियों ने बताया कि विमान सुबह करीब 6:40 बजे अहमदाबाद में सुरक्षित उतरा। उड़ान में कुल 180 यात्री सवार थे। लैंडिंग के तुरंत बाद सुरक्षा एजेंसियों ने विमान को आइसोलेशन बे में खड़ा कराया, जहां बम निरोधक दस्ते और अन्य जांच एजेंसियों ने सघन तलाशी अभियान शुरू किया।

IndiGo Bomb Threat: यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला

हवाई अड्डा प्राधिकरण के मुताबिक, विमान के अंदर एक यात्री को हाथ से लिखा हुआ एक नोट मिला था, जिसमें विमान में बम होने का दावा किया गया था। इसी सूचना के आधार पर पायलट ने तत्काल वायु यातायात नियंत्रण (एटीसी) को सतर्क किया और यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उड़ान को अहमदाबाद की ओर मोड़ने का निर्णय लिया।

IndiGo Bomb Threat: अहमदाबाद में इमरजेंसी लैंडिंग
अहमदाबाद में इमरजेंसी लैंडिंग

बम निरोधक दस्ते की जांच

अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अब तक की जांच में कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। सुरक्षा एजेंसियां सभी मानक प्रक्रियाओं का पालन करते हुए जांच जारी रखे हुए हैं। यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के बाद आगे की कार्रवाई पर निर्णय लिया जाएगा।

हवाई अड्डे पर कड़ी निगरानी

इस घटना के कारण कुछ समय के लिए हवाई अड्डे पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी, हालांकि अन्य उड़ानों के संचालन पर इसका सीमित प्रभाव पड़ा। इंडिगो एयरलाइंस और हवाई अड्डा प्रशासन यात्रियों को आवश्यक सहायता उपलब्ध करा रहे हैं।

Written by- Anurag Vishwakarma

 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल