Indore News: शहर के विभिन्न हिस्सों में ‘I Love Pig’ वाले पोस्टर चस्पा होने से तीव्र विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गए। स्थानीय मुस्लिम संगठन और नागरिकों का कहना है कि यह न केवल provocative (उत्तेजक) है बल्कि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाला भी है। बड़ी संख्या में लोग प्रदर्शन के लिए सड़कों पर उतर आए, जिससे सुरक्षा-प्रबंध कड़ा किए गए। वही कांग्रेस का कहना है कि मामले में पुलिस को एफआईआर दर्ज करना चाहिए और पोस्टर लगाने वालों पर शक्त कार्रवाई करनी चाहिए।
जांच में लगी पुलिस पोस्टर हटाए गए
Indore News: पुलिस और जिला प्रशासन ने घटनास्थलों पर पहुंचकर पोस्टर हटवाए और जांच शुरु कर दी। अधिकारी यह पता लगाने में लगे हैं कि पोस्टर किसने और किस मकसद से लगाए थे। फिलहाल किसी गिरफ्तारी या गिरफ्तारी से जुड़ी आधिकारिक पुष्टि नहीं आई है। प्रशासन ने शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल प्रयोग में रखा है।
इंदौर में पशु प्रेमियों ने I Love Pig के पोस्टर लगाए हैं
साथ ही लिखा है Save Animals
कांग्रेस ने पोस्टर लगाने वालों पर FIR की मांग की है pic.twitter.com/hCIDRsrL1u
— Abhay Pratap Singh (बहुत सरल हूं) (@IAbhay_Pratap) October 11, 2025
स्थानीय संगठनों की मांग तुरंत FIR दर्ज की जाए
Indore News: मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि कुछ असामाजिक तत्व जानबूझकर शहर की शांति भंग करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने तत्काल एफआईआर दर्ज कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठाई। प्रदर्शनकारियों ने केंद्रिय चौक पर नारेबाजी भी की और कहा कि यदि कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो स्थिति बिगड़ सकती है।
राजनीतिक बयानबाजी तेज सबके अलग-अलग रुख़
Indore News: मामले ने शीघ्र ही राजनीतिक बहस भी छेड़ दी। कुछ राजनेताओं ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हवाला देते हुए कहा कि हर नागरिक को अपनी पसंद व्यक्त करने का अधिकार है, जबकि विपक्ष ने इसे साम्प्रदायिक शांति भंग करने की साजिश करार दिया और त्वरित प्रशासनिक कार्रवाई की मांग की। विभिन्न संगठनों ने भी अपने-अपने बयानों के माध्यम से मामले पर प्रतिक्रिया दी।
प्रशासन की प्रतिक्रिया और आगे की कार्रवाई
Indore News: एडिशनल डीसीपी और प्रमुख अधिकारियों ने कहा है कि मामला गंभीरता से लिया जा रहा है और जांच जारी है। कहा जा रहा है कि पोस्टर लगाने वाले और उनके उद्देश्य का पता चलते ही कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील भी की है।