ख़बर का असर

Home » मध्य प्रदेश » इंदौर सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार ट्रक से टकराई, पूर्व मंत्री बाला बच्चन की बेटी समेत तीन की मौत, एक युवती गंभीर घायल

इंदौर सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार ट्रक से टकराई, पूर्व मंत्री बाला बच्चन की बेटी समेत तीन की मौत, एक युवती गंभीर घायल

शहर के रालामंडल इलाके में शुक्रवार तड़के हुए दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवाओं की मौत हो गई, जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई।

Indore road accident: शहर के रालामंडल इलाके में शुक्रवार तड़के हुए दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवाओं की मौत हो गई, जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। मृतकों में मध्य प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा बच्चन और कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता आनंद कासलीवाल के बेटे प्रखर कासलीवाल शामिल हैं।

जन्मदिन पार्टी से लौटते समय हुआ हादसा

पुलिस के अनुसार हादसा सुबह करीब 5:15 बजे हुआ। ग्रे रंग की नेक्सन कार में चार युवक-युवतियां सवार थे, जो कोको फार्म में जन्मदिन पार्टी मनाकर इंदौर लौट रहे थे। कार तेज रफ्तार में थी और अचानक अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया।

Indore road accident: नशे में गाड़ी चलाने की आशंका

डीसीपी कृष्ण लाल चंदानी ने बताया कि कार चला रहा युवक प्रखर कासलीवाल था। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सभी कार सवार शराब के नशे में थे। वाहन से शराब की बोतलें भी बरामद की गई हैं। नशे की हालत में वाहन अनकंट्रोल होने से यह हादसा हुआ।

Indore road accident
                                                          Indore road accident

मौके पर तीन की मौत, एक युवती अस्पताल में भर्ती

हादसे में प्रेरणा बच्चन, प्रखर कासलीवाल और मनसिन्धु की मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार अनुष्का राठी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

Indore road accident: मृतक इंदौर के रहने वाले, ट्रक चालक फरार

प्रेरणा बच्चन स्कीम नंबर 74 क्षेत्र की निवासी थीं और ग्रेजुएशन के बाद UPSC की तैयारी कर रही थीं। प्रखर कासलीवाल तिलक नगर के रहने वाले थे, जबकि मनसिन्धु भंवरकुआं क्षेत्र का निवासी था। सभी की उम्र करीब 25 वर्ष बताई जा रही है। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आसपास के इलाकों में नाकाबंदी कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। रालामंडल थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जताया शोक

इस हादसे पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा कि यह घटना अत्यंत हृदयविदारक है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवार को संबल देने की प्रार्थना की।

आज होगा प्रेरणा बच्चन का अंतिम संस्कार

पूर्व मंत्री बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा का अंतिम संस्कार आज शाम बड़वानी स्थित उनके पैतृक निवास पर किया जाएगा। हादसे के बाद से परिवार और राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर है

ये भी पढ़े…  पेरिस में जयशंकर-मैक्रों मुलाकात, बदलते वैश्विक परिदृश्य में भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी पर जोर

 

 

 

 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल