पाकिस्तान NEWS: एक बार फिर से महंगाई के ऐसे तूफ़ान में फंस गया है पाकिस्तान, जिससे निकलना अब मुश्किल दिख रहा है। बॉर्डर पर भारत और अफगानिस्तान से तनाव के बीच पाकिस्तान के अंदर एक और ‘युद्ध’ शुरू हो गया है ,रोटी के लिए जंग! आटा, चावल, दाल सब ‘लक्ज़री’ बन गए, पाकिस्तान में खाने-पीने की चीज़ों के दाम आसमान छू रहे हैं। टमाटर – 700 रुपये किलो, अदरक – 700 रुपये किलो, लहसुन – 800 रुपये किलो, प्याज – 300 रुपये किलो, आटा – 350 से 400 रुपये किलो, दाल – 350 रुपये किलो, चावल – 250 से 320 रुपये किलो |अब पाकिस्तानियों की थाली लगभग खाली हो चुकी है, और ऊपर से सरकार ‘बम और गोली’ की बातें कर रही है।
“टमाटर याद आ गए हिंदुस्तान के…”
पाकिस्तान NEWS: महंगाई से परेशान पाकिस्तानियों को अब भारत से आने वाले सस्ते टमाटर याद आ रहे हैं। कभी 5-10 रुपये किलो मिलने वाले वही टमाटर अब 700 रुपये किलो बिक रहे हैं। एक पाक नागरिक ने कहा , “हमें हिंदुस्तानी टमाटर बहुत याद आ रहे हैं, वो सस्ते थे, पेट भर जाता था., अब हालात ऐसे हैं कि गोभी 400 रुपये और शिमला मिर्च 400 रुपये किलो में बिक रही है।
जनता ने शुरू किया “मुनीर-शहबाज विरोध”
पाकिस्तान NEWS: महंगाई से जूझ रही पाकिस्तानी जनता अब प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और आर्मी चीफ आसिम मुनीर को खुलकर कोस रही है।
कराची से पेशावर तक लोग सड़कों पर सरकार के खिलाफ नाराज़गी जता रहे हैं। प्याज के लिए लूट जैसी स्थिति बन गई है।
मीडिया भी अब नहीं बचा रही सरकार को
पाकिस्तान NEWS: पाकिस्तानी मीडिया भी अब सरकार पर सवाल उठा रही है ,“इंडिया जिसका दोस्त बनता है, वो ऊपर जाता है, चीन जिसका दोस्त बनता है, वो बर्बाद हो जाता है!” रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि जब भारत से व्यापार चलता था, तब वही सब्जियां 20-25 रुपये किलो मिल जाती थीं। लेकिन भारत से व्यापार बंद करने के बाद अब वही चीजें 10 गुना दाम पर बिक रही हैं। फलों और पेट्रोल ने किया हालात और खराब, सेब – 250 रुपये किलो, केला – 200 रुपये दर्जन, पेट्रोल – 265.45 रुपये लीटर, डीजल – 278.44 रुपये लीटर, सऊदी अरब से दोस्ती भी पाकिस्तान को राहत नहीं दे पाई। अब हालात ऐसे हैं कि लोग सिर्फ महंगाई से नहीं, बल्कि भूख से भी लड़ रहे हैं।
“अबकी जंग रोटी की होगी…”
पाकिस्तान NEWS: पाकिस्तान में अब यह लड़ाई सिर्फ सीमाओं पर नहीं, बल्कि रसोई में लड़ी जा रही है।
रोटी के लिए जंग छिड़ चुकी है ,और इस बार दुश्मन कोई देश नहीं, महंगाई है।
यह भी पढ़ें: जकार्ता में नमाज के दौरान मस्जिद में धमाका, 20 घायल, नेवी कंपाउंड में मचा हड़कंप







