IPL 2026 news: दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2026 ऑक्शन से पहले अपने रिटेन और रिलीज प्लेयर्स की लिस्ट जारी कर दी है। पिछले सीजन टीम ने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन अक्षर पटेल की अगुवाई में बीच टूर्नामेंट में लय बिगड़ गई और टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई। इसी बीच फ्रेंचाइज़ी ने इस बार कुल 17 खिलाड़ियों को रिटेन किया है।
टी नटराजन को मिला एक और मौका
टीम ने कप्तान अक्षर पटेल, केएल राहुल, अभिषेक पोरेल, मिचेल स्टार्क जैसे अहम खिलाड़ियों को रिटेन किया है। साथ ही तेज गेंदबाज़ टी नटराजन पर भी भरोसा जताया गया है। पिछले सीजन चोट की वजह से नटराजन ज्यादा मैच नहीं खेल पाए थे, लेकिन अब वे पूरी तरह फिट हैं और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तमिलनाडु की ओर से खेल रहे हैं। दिल्ली ने उन्हें पिछले साल 10.75 करोड़ में खरीदा था।
IPL 2026 news: मोहित शर्मा सहित कई बड़े नाम रिलीज
आईपीएल 2025 में फाफ डु प्लेसिस और जैक फ्रेजर-मैकगर्क अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके। अफगानिस्तान के सेदिकुल्लाह अटल और अनुभवी तेज गेंदबाज़ मोहित शर्मा भी लय में नहीं दिखे। इसी कारण दिल्ली कैपिटल्स ने इन सभी खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है। अब ये सभी खिलाड़ी आगामी ऑक्शन में उपलब्ध रहेंगे।
IPL 2025 में पांचवें स्थान पर रही थी दिल्ली
अक्षर पटेल की कप्तानी में टीम ने आईपीएल 2025 में 14 मैच खेले थे, जिनमें 7 जीत, 6 हार मिली, जबकि एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। 15 अंकों के साथ दिल्ली कैपिटल्स पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर रही थी।
IPL 2026 news: दिल्ली कैपिटल्स की पूरी रिटेन–रिलीज लिस्ट
रिटेन खिलाड़ी: अक्षर पटेल, केएल राहुल, कुलदीप यादव, अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, मिचेल स्टार्क, टी नटराजन, मुकेश कुमार, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, अजय मंडल, करुण नायर, माधव तिवारी, दुष्मंथा चमीरा, त्रिपुराना विजय, नितीश राणा (ट्रेड इन), रिलीज खिलाड़ी: फाफ डु प्लेसिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, मानवंत कुमार, दर्शन नालकंडे, मोहित शर्मा, सेदिकुल्लाह अटल, डोनोवन फरेरा (ट्रेड आउट)।
यह भी पढ़ें: IND vs SA Test Match: कगिसो रबाडा क्यों हुए पहले टेस्ट से बाहर?







