ख़बर का असर

Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » ISRO NEWS: भारत की अंतरिक्ष उड़ान ने रचा इतिहास, LVM3 से ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 सफलता पूर्वक लॉन्च

ISRO NEWS: भारत की अंतरिक्ष उड़ान ने रचा इतिहास, LVM3 से ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 सफलता पूर्वक लॉन्च

अंतरिक्ष में भारत का परचम, ISRO के बाहुबली LVM3 ने अमेरिका का ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 सफलतापूर्वक किया लॉन्च

ISRO NEWS: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने एक बार फिर दुनिया को दिखा दिया कि भारत अब सिर्फ अंतरिक्ष मिशनों में भागीदार नहीं, बल्कि नेतृत्व करने की क्षमता रखता है। बुधवार सुबह ISRO ने अपने सबसे ताकतवर रॉकेट LVM3 के जरिए अमेरिका का अत्याधुनिक कम्युनिकेशन सैटेलाइट ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में स्थापित कर दिया।यह मिशन तकनीकी सफलता के साथ-साथ भारत की बढ़ती वैश्विक साख का भी प्रतीक बन गया है।

ISRO NEWS: श्रीहरिकोटा से ऐतिहासिक टेकऑफ, LVM3 की छठी ऑपरेशनल उड़ान

बुधवार सुबह 8 बजकर 54 मिनट पर आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से LVM3 रॉकेट ने उड़ान भरी। यह LVM3 रॉकेट की छठी सफल ऑपरेशनल मिशन उड़ान थी। इस मिशन के तहत करीब 6,100 किलोग्राम वजनी सैटेलाइट को लो-अर्थ ऑर्बिट में सटीक तरीके से स्थापित किया गया।ISRO के मुताबिक, यह अब तक का सबसे भारी पेलोड है जिसे LVM3 ने सफलतापूर्वक अंतरिक्ष तक पहुंचाया है, जिससे भारत की हेवी-लिफ्ट क्षमता और मजबूत हुई है।

ISRO NEWS: बिना मोबाइल टावर के 4G-5G नेटवर्क, टेक्नोलॉजी में क्रांति

ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 सैटेलाइट की सबसे बड़ी खासियत इसकी अनोखी कम्युनिकेशन तकनीक है। यह सैटेलाइट बिना किसी मोबाइल टावर या अतिरिक्त उपकरण के सीधे स्मार्टफोन को 4G और 5G कनेक्टिविटी देने में सक्षम है।इससे पहाड़ी इलाकों, रेगिस्तान, समुद्र, दूरदराज के गांवों और यहां तक कि उड़ान के दौरान विमान में भी नेटवर्क उपलब्ध हो सकेगा।

आपदा के समय बनेगा लाइफलाइन नेटवर्क

प्राकृतिक आपदाओं जैसे भूकंप, बाढ़ या चक्रवात के दौरान जब जमीनी नेटवर्क पूरी तरह ठप हो जाता है, तब यह सैटेलाइट संचार व्यवस्था को चालू रखेगा। विशेषज्ञों के अनुसार, आपातकालीन हालात में यह तकनीक राहत और बचाव कार्यों के लिए बेहद अहम साबित हो सकती है।

ISRO NEWS: ISRO और अमेरिका की कंपनी के बीच बड़ा कमर्शियल करार

यह लॉन्च अमेरिका की स्पेस टेक कंपनी AST Space Mobile के साथ हुए एक बड़े वाणिज्यिक समझौते का हिस्सा है। मिशन को ISRO की कमर्शियल शाखा New Space India Limited (NSIL) के जरिए अंजाम दिया गया।कंपनी का दावा है कि इस सैटेलाइट नेटवर्क से आने वाले समय में करीब 6 अरब मोबाइल यूजर्स को सीधा लाभ मिल सकता है।

प्रधानमंत्री मोदी ने की सराहना, वैज्ञानिकों को बताया देश की ताकत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ऐतिहासिक सफलता पर ISRO की टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि LVM3-M6 मिशन की सफलता भारत की अंतरिक्ष यात्रा में एक गौरवपूर्ण अध्याय है। यह न सिर्फ भारी पेलोड लॉन्च करने की भारत की क्षमता को दर्शाता है, बल्कि वैश्विक कमर्शियल स्पेस मार्केट में भारत की भूमिका को भी और मजबूत करता है।उन्होंने इसे आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक अहम कदम बताया और वैज्ञानिकों-इंजीनियरों की मेहनत की सराहना की।

ISRO NEWS: अंतरिक्ष महाशक्ति बनने की ओर भारत का मजबूत कदम

इस सफल मिशन के साथ ISRO ने यह साफ कर दिया है कि भारत अब अंतरिक्ष प्रक्षेपण के लिए दुनिया का भरोसेमंद केंद्र बनता जा रहा है। कम लागत, सटीकता और भरोसे के साथ भारत ने एक बार फिर साबित किया है कि भविष्य के स्पेस मिशनों में उसकी भूमिका और भी बड़ी होने वाली है।

ये भी पढ़े:14 साल की उम्र में वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, विजय हजारे ट्रॉफी में 36 गेंदों में शतक

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल