Jaldapara Leopard Video: अलीपुरद्वार, जलदापाड़ा राष्ट्रीय उद्यान से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक तेंदुआ हिरण का शिकार करने के बाद शांति से बैठकर भोजन करता हुआ दिखाई दे रहा है।
Jaldapara Leopard Video: शिकार के बाद सतर्कता और शांति का नज़ारा
जलदापाड़ा राष्ट्रीय उद्यान में पहले से कई कैमरे लगाए गए हैं। इन्हीं कैमरों में यह दृश्य रिकॉर्ड हुआ है, जिसमें तेंदुआ शिकार करने के बाद पहले चारों ओर सावधानी से नजर डालता है और फिर आराम से अपना खाना खाता नजर आता है।

वन्यजीवों की दुर्लभ गतिविधियों पर नजर
यह वीडियो जलदापाड़ा राष्ट्रीय उद्यान की ओर से सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, जिसके बाद थोड़े ही समय में यह वायरल हो गया। राष्ट्रीय उद्यान में लगे इन कैमरों की मदद से समय-समय पर वन्यजीवों की ऐसी कई दुर्लभ और दिलचस्प गतिविधियां कैमरे में कैद होती रहती हैं।
Report By: Pijush







