Jan Suraaj Candidates: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में आज गुरुवार को जन सुराज पार्टी ने अपने 51 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर अन्य दल के नेताओं को सदमे में डाल दिया है। इसकी घोषणा खुद पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने की है। जिसके बाद अब वह चुनावी अभियान की शुरुआत राघोपुर सीट से करेंगे। आपको बता दें कि जारी की गई सूची में सामाजिक वर्गों का संतुलन बनाए रखने की कोशिश की गई है। इन 51 प्रत्याशियों में 7 सामान्य वर्ग से, 17 अति पिछड़ा वर्ग, 11 पिछड़ा वर्ग, और 8 अल्पसंख्यक समुदाय से शामिल हैं। इसमें सोनपुर से चंदन मेहता, बेलहर से बृजकिशोर पंडित, करगहर- रीतेश पांडेय, सिंगर को प्रमुख उम्मीदवारों बनाया गया है। इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने बताया कि प्रशांत किशोर जब किसी सीट पर उम्मीदवार बनेंगे तो उसकी भी जानकारी दे दी जाएगी। अब तक ये तय नहीं हो पाया है कि प्रशांत किशोर किस सीट से मैदान में उतरेंगे।
जानें कौन किस सीट से बना उम्मीदवार?
Jan Suraaj Candidates: जारी लिस्ट के अनुसार, लोरिया से सुनील कुमार, ढाका से लालबाबू प्रसाद, सीतामढ़ी के सुरसंड से उषा किरण, रुन्नीसैदपुर से विजय कुमार शाह, बेनीपट्टी से परवेज आलम, निर्मली से रामप्रवेश कुमार यादव,सिकटी से रागिब बबलू, कोचाधामन से अबू अफाक फारूक, पूर्णिया के अमौर से अफरोज आलम, बायसी से मोहम्मद शाहनवाज आलम, आलमनगर से सुबोध कुमार सुमन, सहरसा किशोर कुमार मुन्ना, सिमरी बख्तियारपुर सुरेंद्र यादव, महिषी से शमीम अख्तर, दरभंगा ग्रामीण शोएब खान, दरभंगा आरके मिश्रा, केवटी बिल्टू सहनी, मुजफ्फरपुर के मीनापुर से तेज नारायण सहनी, मुजफ्फरपुर सदर डॉक्टर अमल कुमार दास, गोपालगंज डॉक्टर शशि शेखर सिंह, भोरे प्रीति किन्नर, रघुनाथपुर से राहुल कीर्ति सिंह, दरौंदा सत्येंद्र कुमार यादव सारण के मांझी से यदुवंश गिरी, बनियापुर श्रवण कुमार महतो, छपरा जयप्रकाश सिंह, परसा मोहसिन महतो, सोनपुर से चंदनलाल मेहता, कल्याणपुर से रामबालक पासवान, मोरवा से जागृति ठाकुर, मटिहानी अरुण कुमार, बेगूसराय सुरेंद्र कुमार सहनी, खगड़िया से जयंती पटेल, बेलदौर गजेंद्र कुमार सिंह निषाद, परबत्ता से विनय कुमार वरुण, पीरपैंती से घनश्याम दास, बेलहर ब्रजकिशोर पंडित, आस्थावा से लता सिंह, बिहार शरीफ दिनेश कुमार, नालंदा पूनम सिन्हा, कुम्हरार से प्रोफेसर केसी सिन्हा, आरा डॉ विजय कुमार गुप्ता, चेनारी नेहा कुमारी नटराज, करगहर से भोजपुरी गायक रितेश रंजन पांडे गोह से सीताराम दुखारी, नबीनगर अर्चना चंद्र, इमामगंज डॉक्टर अजीत कुमार और बोधगया से लक्ष्मण माझी को चुनावी मैदान में उतारा गया है।
ये भी पढ़े… NDA seat sharing: सीट बंटवारे से पहले एनडीए में हलचल तेज, नीतीश कुमार और चिराग पासवान ने बुलाईं अहम बैठकें